Friday , November 22 2024

2009 में कमजोर थी, अब हर जंग के लिए तैयार हूं: सामने आया तनुश्री का नया VIDEO

नई दिल्ली। पूर्व मिस इंडिया तनुश्री दत्ता के बॉलीवुड में एंट्री से पहले बस इंटरनेशल पेजेंट में भारत को रिप्रेजेंट करने का सपना देखने वाली सॉफ्ट नेचर वाली लड़की थी. इसलिए 2008-09 में वह इस लड़ाई को शुरू तो कर चुकी थीं लेकिन उनमें अंदर से यह आत्मविश्वास नहीं था कि वह जीत सकती हैं. लेकिन अब वह पूरी ताकत के साथ इस जंग को लड़ने वापस आई हैं. एक इंटरव्यू में अपने उस दौर से आज तक के सफर की बातों में यह सब तनुश्री दत्ता ने कहा. उन्होंने इस बातचीत में खुद के आध्यात्मिक सफर की बात भी कही.

उन्होंने कहा कि ‘मैंने आध्यात्मिकता में शरण मांगी और आज मैं खुद को बहुत अधिक सम्मानित मेहसूस करती हूं. मैं आज सच में निडर और साहसी से पहले अधिक आत्मविश्वास से भरपूर फील करती हूं.’ हमारी सहयोगी वेबसाइड से हुई एक बातचीत में वह बताती हैं, ‘इससे ​​पहले सिर्फ मेरे कपड़े और भूमिकाएं बोल्ड थीं, लेकिन आज मैं वास्तव में भीतर से खुद को बोल्ड महसूस करती हूं।’

बॉलीवुड में अपने व्यक्तिगत अनुभव साझा करते हुए अपने एक स्पेशल इंटरव्यू को देखकर पता चलता है कि उन्होंने कैसे आध्यात्मिकता को गले लगाकर यह आज खुद को इस जंग में लड़ने के लिए काबिल बनाया है. बता दें कि मंगलवार को जब इस निजी चैनल के इंटरव्‍यू में तनुश्री ने कहा, ‘मैं नाम भी लेना चाहती हूं, एक्‍टर नाना पाटेकर, प्रोड्यूसर सामी सिद्दीकी, डायरेक्‍टर राकेश सारंग और कॉरियोग्राफर गणेश आचार्य. नाना पाटेकर ने जब मेरे साथ बद्तमीजी की तो मैंने इसकी शिकायत प्रोड्यूसर-डायरेक्‍टर से की कि इस बंदे (नाना पाटेकर) का तो सेट पर काम ही नहीं है तो यह यहां क्‍या कर रहा है. वह मुझे पकड़कर खींच रहा है, मुझे डांस सिखा रहा है. लेकिन बजाए मेरी शिकायत सुनने और उसे सही करने के, नाना पाटेकर ने एक और डिमांड रख दी कि वह अब इस गाने में मेरे साथ एक इंटीमेट डांस स्‍टैप करना चाहता है. मतलब लड़की नई एक्‍ट्रेस है तो जरूरत हो या न हो, उसके साथ इंटीमेट सीन कर लो.’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch