Saturday , November 23 2024

नोएडा के किराना व्यापारी की गोली मारकर हत्या, कार में मिला शव

बुलंदशहर खुर्जा। नोएडा के किराना व्यापारी का गांव हसनगढ़ के बाग में कार में शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के शरीर पर धारदार हथियार एवं गोली के निशान बताए जा रहे हैं। मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। शक के आधार पर एक महिला को भी हिरासत में लिया गया है। घटनास्थल से पुलिस एवं फोरेंसिक टीम को अहम सुराग हाथ लगे हैं।

नोएडा के गांव सिरसा निवासी अशोक (35) पुत्र भगवत सिंह किराना व्यापारी है। अशोक मंगलवार सुबह करीब 10.30 बजे किराना का सामान खरीदने के लिए सिकंदराबाद गया था। वह देर शाम तक घर नहीं पहुंचा। मंगलवार शाम करीब 9.30 बजे युवक के परिजनों को हत्या की जानकारी मिली तो परिजनों के होश उड़ गए। युवक का शव खुर्जा देहात थाना क्षेत्र के गांव हसनगढ़ में आम के बाग में कार में पड़ा मिला। जेब में रखे कागजातों के आधार पर युवक की शिनाख्त हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फोरेसिंक टीम ने घटनास्थल से अहम सुबूत जुटाए हैं।

महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ 

शक के आधार पर पुलिस ने एक महिला को हिरासत में लिया गया है, जिससे पूछताछ जारी है। पुलिस सूत्रों की मानें तो युवक की गर्दन पर गोली मारकर हत्या की गई है। साथ ही शरीर पर धारदार हथियारों से भी वार किए गए हैं। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट बाद ही पता चल सकेगा कि युवक की हत्या में कौन-कौन से हथियारों का प्रयोग किया गया था।

सीओ खुर्जा गोपाल सिंह ने कहा, घटना के संबंध में जुटाए गए सुबूतों की कड़ियों को जोड़ा जा रहा है। आगामी 24 घंटे में घटना का खुलासा कर दिया जाएगा। अभी कुछ भी बोलना जल्दबाजी होगी। पूछताछ के लिए एक महिला को हिरासत में लिया गया है।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch