नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी स्वास्थ्य योजना से स्वास्थ्य एवं बीमा क्षेत्र में 10 लाख रोजगार के मौके बनेंगे. एक अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी. प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी इंदु भूषण ने उद्योग मंडल एसोचैम के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि योजना से सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों में स्वास्थ्य की गुणवत्ता सुधरेगी. भूषण ने कहा, ‘योजना से बड़े पैमाने रोजगार के अवसर बनेंगे. इससे स्वास्थ्य एवं बीमा क्षेत्र में 10 लाख रोजगार सृजित होंगे.’
60 प्रतिशत वित्त पोषण केंद्र से आएगा
अधिकारी ने कहा कि भारत में स्वास्थ्य पर खर्च अन्य उभरती अर्थव्यवस्थाओं के मुकाबले काफी अधिक है. उन्होंने कहा, ‘स्वास्थ्य पर क्षमता से अधिक खर्च के कारण देश के छह करोड़ लोग गरीबी में चले जाते हैं.’ पीएमजेएवाई के तहत 10.7 करोड़ से अधिक गरीब परिवार को सालाना 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा कवर उपलब्ध कराया जाएगा. इसके लिये 60 प्रतिशत वित्त पोषण केंद्र सरकार से और बाकी राज्यों से आएगा.
प्रधानमंत्री जन आरोग्य बीमा योजना की खास बातें
– 5 लाख रुपये का हेल्थ इंश्योरेंस देने वाली यह सबसे बड़ी योजना है.
– केंद्र और राज्य सरकार मिलकर करेंगे इस योजना की फंडिंग.
– 10 करोड़ से ज्यादा परिवार यानी 50 करोड़ से ज्यादा लोगों को मिलेगा इसका लाभ.
– अभी तक देशभर के 13 हजार से अधिक अस्पताल जुड़ चुके हैं.
– 5 लाख तक के खर्च में अस्पताल में भर्ती होने के अलावा जरूरी जांच, दवाई, भर्ती से पहले का खर्च और इलाज पूरा होने तक का खर्च शामिल है.
– 30 राज्य 443 जिलों को मिली प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना की सुविधा.
– 86 प्रतिशत ग्रामीण परिवारों का कोई हेल्थ इंश्योरेंस नहीं.
– प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना या आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड जरूरी नहीं.
– आधार कार्ड वोटर आईडी कार्ड या राशन कार्ड दे सकते हैं.
– बीमा योजना से जुड़े सभी अस्पतालों में एक आयुष्मान मित्र लोगों की मदद के लिए होगा.
– महंगे इलाज के कारण गरीबी से बाहर नहीं निकल पाती जनता.
लाभार्थियों की सूची में ऐसे ढूंढे अपना नाम
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों की सूची में अपना नाम तलाशने के लिए आपको mera.pmjay.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा. यहां मोबाइल नंबर वाले फॉर्म में अपना नंबर डालिए. नीचे वाले फॉर्म में ऊपर लिखा हुआ कैप्चा डालिए. अब सबसे नीचे जेनरेट ओटीपी बटन पर क्लिक करें. ओटीपी डालने के बाद एक दूसरा पेज खुलेगा जहां आपको अपना राज्य चुनना है. फिर नीचे आपको अपने नाम, राशन कार्ड नंबर, मोबाइल नंबर या RSBY URN चुनें और उसकी डिटेल डालें. फिर सर्च बटन पर क्लिक करें. अगर आपका नाम होगा तो नीचे आ जाएगा. दूसरा तरीका है हेल्पलाइन नंबर का. आप प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों की सूची में अपना नाम जानने के लिए आप 14555 हेल्पलाइन पर भी कॉल कर सकते हैं.