Friday , December 27 2024

INDvsAUS: केएल राहुल से खुश नहीं हैं कोच संजय बांगड़, जानिए क्या कहा

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले हफ्ते शुरू होने वाले पहले टेस्ट में पारी का आगाज करने के लिए लोकेश राहुल प्रबल दावेदारों में से एक हैं लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ उनके आउट होने के तरीकों से खुश नहीं है. भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने कहा है कि टीम में अनुभवी खिलाड़ी होने के नाते लोकेश राहुल को जिम्मेदारी से खेलना चाहिए.

राहुल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया एकादश के खिलाफ चार दिवसीय अभ्यास मैच के तीसरे दिन गुरुवार को एकमात्र बल्लेबाज रहे जो मात्र तीन बनाकर आउट हो गए. राहुल को छोड़कर पांच भारतीय बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए. वे खेल के पहले घंटे के अंदर खराब शाट खेलते हुए मिड आफ पर लपक लिए गए.

जिम्मेदारी से खेलना होगा लोकेश राहुल को
बांगड़ ने मैच के बाद यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हम उसकी काबिलियत जानते हैं और अगर वह इसे अच्छे प्रदर्शन में तब्दील करता है तो यह टीम के लिएअहम रहेगा. वह अब इतना युवा खिलाड़ी नहीं रह गया है और वह वह यहां अपने दूसरे दौरे पर आया है. वह 30 टेस्ट मैच खेल चुका है और उसके ऊपर जिम्मेदारी भी है. हम उसे इस जिम्मेदारी से खेलने की उम्मीद करेंगे कि वह टीम के लिएअपनी भूमिका अदा करे.’’

अलग-अलग तरीके से आउट हो रहे हैं राहुल
बांगड़ ने कहा, ‘‘वे पूरी तरह अच्छा दिख रहे हैं, आज भी ऐसा ही रहा. सिर्फ इतना है कि वह अलग अलग तरीके से आउट हो रहा है. आज भी, गेंद काफी दूर थी जब उसने इसे अपने शरीर से दूर खेलने का प्रयास किया और अपना विकेट गंवा बैठा. लेकिन हमें जो दिख रहा है, उसके हिसाब से वह गेंद अच्छी तरह खेल रहा है और फार्म से केवल एक अच्छी पारी दूर है. ’

बैटिंग ऑर्डर है चुनौती
कोच ने स्पष्ट किया कि छह दिसंबर से एडिलेड में शुरू हो रहे पहले टेस्ट में बल्लेबाजी के लिए सलामी जोड़ी तथा छठे नंबर के स्थान के लिए खिलाड़ी दावेदारी पेश कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि दूसरी पारी से बल्लेबाजी क्रम का संयोजन तय करने में मदद मिलेगी जिसमें शुरूआती और छठे स्थान के लिए राहुल, मुरली विजय, रोहित शर्मा और हनुमा विहारी दौड़ में होंगे.

इन पर है नजर
बांगड़ ने कहा, ‘‘मैं कहूंगा कि अभी कुछ स्थान लिए जा सकते हैं. हम बारीकी से निगाह लगाए होंगे कि दूसरी पारी कैसी रहती है और इसमें कुछ बल्लेबाज कैसे बल्लेबाजी करते हैं विशेषकर मुरली विजय और मध्यक्रम बल्लेबाज.’’ बांगड़ ने कहा, ‘‘हम शुरूआती स्थान और छठे नंबर के स्थान के लिए खिलाड़ी चाहते हैं. अभी तक हमने इन स्थानों पर फैसला नहीं किया है. ’’

उन्होंने कहा कि दूसरे दिन का खेल संतोषजनक रहा जिसमें ज्यादातर बल्लेबाजों ने अच्छी पारियां खेलीं, हालांकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कम अनुभवी गेंदबाजों का सामना किया. टीम इंडिया ने इस मैच की पहली पारी में 358 रन बनाए, जिसमें विराट कोहली, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी, और अजिंक्य रहाणे ने हाफ सेंचुरी लगाईं. गौरतलब है कि केएल राहुल ने पिछली ऑस्ट्रेलिया सीरीज में एक शतक लगाया था.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch