बीजिंग। चीन ने बुधवार को कहा कि उसने अंतरिक्ष के ‘‘शस्त्रीकरण’’ का विरोध किया है. सैन्य अंतरिक्ष अभियानों पर नियंत्रण के लिए एक नया कमान केंद्र बनाने के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आदेश की आलोचना करते हुए चीन ने अंतरिक्ष के ‘‘शस्त्रीकरण’’ का विरोध किया. चीन की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुवा चुनयिंग ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘चीन ने लगातार अंतरिक्ष के शांतिपूर्ण उपयोग का प्रस्ताव किया है और अंतरिक्ष के शस्त्रीकरण एवं अंतरिक्ष में हथियारों की होड़ का विरोध करता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम अंतरिक्ष को लड़ाई का नया मैदान बनाए जाने का विरोध करते हैं.’’
मंगलवार को ट्रंप ने ‘‘अंतरिक्ष कमान’’ के गठन के आदेश दिए थे. यह अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन के भीतर एक नया सांगठनिक ढांचा है जिसके पास सैन्य अंतरिक्ष अभियानों का समग्र नियंत्रण होगा.