Saturday , November 23 2024

मैं 2019 का लोकसभा चुनाव जरूर लड़ूंगा : कमल हासन

नई दिल्‍ली। फिल्‍म अभिनेता और राजनीतिक दल मक्‍कल निधि मय्यम  (एमएनएम) के प्रमुख कमल हासन ने शनिवार को स्‍पष्‍ट किया है कि वह 2019 का लोकसभा चुनाव जरूर लड़ेंगे. इससे पहले अक्‍टूबर में कमल हासन ने घोषणा की थी कि उनकी पार्टी एमएनएम तमिलनाडु की 20 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में भी मैदान में उतरने का फैसला कर सकती है.

अभिनेता से नेता बने कमल हासन ने अक्‍टूबर में कहा था कि उनकी पार्टी एमएनएम 20 सीटों पर उपचुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित हो जाने के बाद चुनाव लड़ने के बारे में अंतिम फैसला करेगी. इनमें 18 ऐसी सीटें हैं, जो विधायकों को अयोग्य ठहराये जाने से खाली हुई हैं.

मद्रास हाईकोर्ट ने सत्तारुढ़ पार्टी के 18 विधायकों को अयोग्य ठहराए जाने को अक्‍टूबर में बरकरार रखा था और इन निर्वाचन क्षेत्रों में उपचुनाव का मार्ग प्रशस्त कर दिया था. ये विधायक टीटीवी दिनाकरण के समर्थक हैं. इन सीटों के अलावा तिरुवरूर सीट द्रमुक के शीर्ष नेता एम करुणानिधि तथा तिरुपरानकुंडरम सीट अन्नाद्रमुक के एके बोस के निधन होने से खाली हुई.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch