Wednesday , April 16 2025

पुलवामा हमले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने मोदी सरकार से पूछे ये अहम सवाल

पुलवामा हमले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार से कई अहम सवाल पूछे हैं। मोदी सरकार पर पार्टी ने सवाल खड़े करते हुए कहा कि जिस वक्त पूरा देश पुलवामा आतंकी हमले के बाद शोक में डूबा था उस वक्त पीएम मोदी जिम कॉर्बेट पार्क में शूटिंग में क्यों व्यस्त थे?

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, “आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी ने राष्ट्रीय शोक की घोषणा नहीं की, क्योंकि सरकारी पैसे से होने वाले योजनाओं का उद्धाटन रुक जाता। पूरे देश के चूल्हे शोक में बुझे थे और 14 फरवरी को प्रधानमंत्री चाय का आनंद ले रहे थे। इससे ज्यादा अमानवीय व्यवहार नहीं हो सकता।”

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch it