Saturday , May 4 2024

बांग्लादेश: चार मंजिला इमारत के भूतल पर लगी रासायनिक गोदाम में आग

बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एक पुराने इलाके में रासायनिक गोदामों के रूप में इस्तेमाल होने वाली अनेक इमारतों में बुधवार को आग लगने से कम से कम 69 लोग मारे गए। दमकल अधिकारियों ने बताया कि ढाका के पुराने इलाके चौकबाजार इलाके में एक मस्जिद के पीछे हाजी वाहिद मैंशन नाम की चार मंजिला इमारत के भूतल पर रासायनिक गोदाम में आग लगी और तेजी से एक सामुदायिक केंद्र समेत आसपास की चार अन्य इमारतों में फैल गई।

उन्होंने बताया कि इस भयानक आग में कम से कम 69 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि दर्जनों लोग इमारतों में फंसे हुए हैं और दमकलकर्मी अभी तक वहां नहीं पहुंच पाए हैं जहां आग लगी। घटनास्थल पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि ज्यादातर शव इमारतों के आसपास मौजूद मकानों से बरामद किए गए।

जबकि दमकल कर्मी और शवों की तलाश में पांच मंजिला इमारत में घुसने के लिए तैयार हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पीड़ितों में इमारत के पास से गुजर रहे लोग, नजदीक के ही रेस्त्रां में खाना खा रहे लोग और एक शादी समारोह के कुछ सदस्य शामिल हैं। दमकल अधिकारियों ने बताया कि इमारत की दूसरी, तीसरी और चौथी मंजिल को गोदामों तथा प्लास्टिक फैक्ट्री के रूप में इस्तेमाल किया जाता था और वहां कुछ आवासीय फ्लैट भी थे।

ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल की बर्न यूनिट और सर सलीमुल्ला मेडिकल कॉलेज में 50 से अधिक घायलों का इलाज चल रहा है। इमारत से कूदने के कारण कई लोग घायल हो गए। इससे पहले अधिकारियों ने बताया था कि दमकल की 37 गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना हुई लेकिन संकरी गलियां होने के कारण उन्हें घटनास्थल तक पहुंचने में दिक्कत हुई जिसके कारण दमकल कर्मियों को आग पर काबू पाने के लिए लंबे पाइपों का इस्तेमाल करना पड़ा।

गौरतलब है कि ढाका की एक पुरानी इमारत में 2010 में आग की ऐसी ही घटना में 120 से अधिक लोग मारे गए थे। इसे बांग्लादेश में आग लगने की सबसे खतरनाक घटना बताया जाता है। इससे जन आक्रोश पैदा हुआ था और लोगों ने रासायनिक गोदामों और भंडारों को इलाके से स्थानांतरित करने की मांग की थी लेकिन पिछले नौ वर्षों में इस दिशा में कुछ खास नहीं हुआ।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch it