सेक्स के दौरान लड़कियां अपने पार्टनर ज्यादा एक्साइटमेंट की उम्मीद करती हैं. वो चाहती हैं उनका पार्टनर उन्हें भरपूर आनंद दे. सेक्स के दौरा महिलाएं किसी पुरुष से क्या चाहती हैं, यह हमेशा से ही रिसर्च का विषय रहा है. हाल ही में हुई एक रिसर्च के अनुसार, पता चला है कि ज्यादातर महिलाओं को बेहतर सेक्स के लिए क्या चाहिए होता है. इसी बारे में हम आज बात कर रहे हैं कि महिलाएं सेक्स एक दौरान क्या चाहती हैं.
दरअसल, जर्नल ऑफ सेक्स ऐंड मैरिटल थेरपी में प्रकाशित हुई एक स्टडी के मुताबिक 72 प्रतिशत महिलाओं का कहना है कि उनके लिए ऑर्गज्म तक पहुंचने के लिए क्लिटरल उत्तेजना की जरूरत होती है. 1 हजार से ज्यादा महिलाओं पर की गई इस रिसर्च में 18 से 94 साल की महिलाओं को शामिल किया गया था जिन्हें एक ऑनलाइन सर्वे के जरिए अपनी सेक्स लाइफ के बारे में कुछ सवालों के जवाब देने थे. इसी सर्वे में ये जानकारी सामने आई है कि महिलाओं को कैसे मिलता है चरम सुख.
इस रिसर्च के अनुसार, एक तरफ जहां 36.6 प्रतिशत महिलाओं ने माना कि ऑर्गज्म के लिए क्लिटरल उत्तेजना बेहद जरूरी है, वहीं 36 प्रतिशत महिलाओं का कहना था कि उन्हें ऑर्गज्म के लिए वजाइनल पैंपरिंग की जरूरत होती है जबकि 18.4 प्रतिशत महिलाओं ने स्वीकार किया कि सिर्फ पेनिट्रेटिव सेक्स ही उनके लिए ऑर्गज्म तक पहुंचने के लिए काफी है. इस सर्वे में महिलाओं से यह भी पूछा गया था कि किस तरह की यौन उत्तेजनाओं में उन्हें सबसे ज्यादा आनंद आता है? इसके जवाब में रिदमिक मोशन, डिफरेंट पैटर्न और सर्कलिंग को सबसे ज्यादा महिलाओं ने पसंद किया. इस रिसर्च के अनुसार, ज्यादातर महिलाओं ने माना कि जब सेक्स से पहले फोरप्ले में ज्यादा समय दिया जाता है और जब वे पार्टनर के साथ इमोशनली अटैच्ड रहती हैं तब उन्हें बेहतर ऑर्गज्म महसूस होता है.