Saturday , November 23 2024

लगातार चौथे दिन सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल, जानें क्या हैं महानगरों के भाव

नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार चौथे दिन कटौती हुई है. पेट्रोल 12 पैसे प्रति लीटर और डीजल 21 पैसे तक सस्ता हुआ है. पिछले चार दिनों में पेट्रोल 36 पैसे और डीजल 55 पैसे तक सस्ता हुआ है. व्यापारिक तनाव की वजह से अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते सत्र में कच्चे तेल का भाव पांच फीसदी से ज्यादा टूटा. अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इस सप्ताह लगातार चार सत्रों में गिरावट दर्ज की गई.

शहरों के नाम पेट्रोल/लीटर डीजल/लीटर
दिल्ली ₹71.50 ₹66.16
मुंबई ₹77.16 ₹69.37
कोलकाता ₹73.71 ₹68.06
चेन्नई ₹74.27 ₹69.98
नोएडा ₹71.15 ₹65.29
गुरुग्राम ₹71.67 ₹65.38

रविवार को दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 71.50 रुपये और डीजल की कीमत 66.16 रुपये है. मुंबई में पेट्रोल 77.16 रुपये और डीजल 69.37 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 73.71 रुपये और डीजल 68.06 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 74.27 रुपये और डीजल 69.98 रुपये, नोएडा में पेट्रोल 71.15 रुपये और डीजल 65.29 रुपये और गुरुग्राम में पेट्रोल 71.67 रुपये और डीजल 65.38 रुपये प्रति लीटर है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch