Thursday , October 31 2024

‘विराट टेक्निक’ से ही भारत को मात देने के गुर सीख रहा है यह पाकिस्तानी बल्लेबाज

रविवार को क्रिकेट विश्व कप का 21वां मैच भारत पाकिस्तान के बीच खेला जाना है और दुनिया भर को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में दोनों ही टीमें इस मैच के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं. भारत और पाकिस्तान का मैच दुनिया का सबसे रोमांचक  मैच होता है.  इस मैच को जीतने के लिए दोनों ही टीमों के खिलाड़ी अलग-अलग तरह से मैच की प्रैक्टिस कर रहे हैं. पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ने भी इस मैच के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के लिए एक खास तरीका अपनाया है. जो  इन दिनों चर्छा का विषय बन गया है.

दरअसल, इस समय भारतीय कप्तान विराट कोहली को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज माना जाता है और क्रिकेट के सभी फार्मेट में दुनिया के सभी गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाने का दम रखते हैं. ऐसे में पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम विराट कोहली का वीडियो देखकर बल्लेबाजी के गुर सीख रहे हैं. एक पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि मैंने विराट की बल्लेबाजी के वीडियो देखे हैं और यह समझने की कोशिश की है कि वह विभिन्न हालात में कैसे खुद को ढालकर बेहतर परफॉर्म करते हैं. बाबर ने साथ ही यह कहा कि मैं उसे देखकर काफी कुछ सीखने की कोशिश कर रहा हूं. बाबर का कहना था कि जो उन्होंने अपनी बल्लेबाजी के भारत के लिए किया है ठीक वैसा ही मैं अपने देश के लिए करना चाहता हूं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch