Saturday , November 23 2024

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने लगाया जीत का अर्धशतक, दर्ज हुआ ये बड़ा रिकॉर्ड

साउथेम्प्टन में खेले गए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के रोमांचक मैच में विराट की सेना ने अफगानिस्तान को 11 रनों से मात दे दी. इससे पहले भारत ने मौजूदा वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबलों में जीत दर्ज की थी. अफगानिस्तान के खिलाफ भारत को जीत के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी. लेकिन अंत में शमी की हैट्रिक और बुमराह की कसी गेंदबाजी से टीम इंडिया ने बाजी मार ली.

मौजूदा वर्ल्ड कप में यह भारत की पांच मैचों में चौथी जीत है जबकि एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. अफगानों के खिलाफ मुकाबला जीतते ही भारत के नाम वर्ल्ड कप में एक खास उपलब्धि दर्ज हो गई. दरअसल, भारत ने अफगानिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप में अपनी जीत का अर्धशतक पूरा कर लिया है. टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप में 1975-2019 के दौरान अब तक 79 मैचों में से 50 जीत हासिल की है.

टीम इंडिया वर्ल्ड कप के 50 मैच जीतने का आंकड़ा छूने वाली तीसरी टीम है. ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में अब तक कुल 67 और न्यूजीलैंड ने 52 मैच जीते हैं. इंग्लैंड के हिस्से 45 जीत, जबकि वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के नाम क्रमशः 42 और 41 जीत दर्ज हैं. भारतीय टीम इस वर्ल्ड कप में अब तक अजेय है. विराट ब्रिगेड ने अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराया था. इसके बाद उसने ऑस्ट्रेलिया को मात दी थी.

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का तीसरा मुकाबला बारिश में धुल गया था, लेकिन इसके बाद उसने अपने चौथे मुकाबले में पाकिस्तान को रौंदा था. शनिवार को भारत ने अफगानिस्तान को रोमांचक मैच में मात दे दी. दूसरी ओर अफगानिस्तान ने अब तक खेले गए अपने 6 मैच गंवाए हैं और अंक तालिका में सबसे नीचे है.

वर्ल्ड कप (1975-2019) : किस टीम ने जीते कितने मैच

ऑस्ट्रेलिया : 90 मैच, 67 जीते, 21 हारे, 1 टाई, 1 बेनतीजा

न्यूजीलैंड : 83 मैच, 52 जीते, 30 हारे, 0 टाई, 1 बेनतीजा

भारत :    79 मैच, 50 जीते,    27 हारे, 1 टाई, 1 बेनतीजा

इंग्लैंड:    78 मैच, 45 जीते,    31 हारे, 1 टाई, 1    बेनतीजा

वेस्टइंडीज:    76 मैच, 42 जीते,    32 हारे, 0 टाई, 2    बेनतीजा

पाकिस्तान:    75 मैच, 41 जीते,    32 हारे, 0 टाई, 2    बेनतीजा

श्रीलंका:    77 मैच, 37 जीते,    37 हारे, 1 टाई, 2    बेनतीजा

द. अफ्रीका: 61 मैच,    36 जीते, 22 हारे, 2 टाई,    1 बेनतीजा

बांग्लादेश:    37 मैच, 13 जीते, 23 हारे, 0 टाई, 1 बेनतीजा

जिम्बाब्वे:    57 मैच, 11 जीते, 42 हारे, 1 टाई, 3 बेनतीजा

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch