Monday , November 25 2024

World Cup 2019: विराट कोहली ने पूरे किए 20 हजार रन, सचिन और लारा का रिकॉर्ड तोड़ा

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. वे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेजी से 20 हजार रन बनाने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. विराट ने गुरुवार को आईसीसी विश्व कप (ICC World Cup 2019) में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले में यह कारनामा किया. उन्होंने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ा. विराट मौजूदा विश्व कप में इस मैच से पहले तीन अर्धशतक लगा चुके हैं.

विराट कोहली जब इस मैच में उतरे तो वे 20 हजार इंटरनेशनल रन बनाने से महज 37 रन दूर थे. विराट को ये 37 रन बनाने के लिए करीब सवा घंटे बैटिंग करनी पड़ी. उन्होंने 46 गेंदों पर 37 रन बनाए. विराट कोहली ने 417 पारियों (131 टेस्ट, 224 वनडे और 62 टी20) में 20 हजार रनों का आंकड़ा पार किया है.

इसके साथ ही विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और ब्रायन लारा (Brian Lara) का सबसे तेजी से 20 रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इन दोनों ने ही 453-453 पारियों में 20 हजार रन पूरे किए थे. सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 34,357 रन दर्ज हैं, जो विश्व रिकॉर्ड है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch