नई दिल्ली। कर्नाटक में जारी राजनीतिक संकट के बीच कांग्रेस के बागी विधायक एसटी सोमशेखर ने प्रदेश सरकार की मुश्किलें और बढ़ी दी हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, बागी विधायक एसटी सोमशेखर ने कहा कि हम किसी भी कीमत पर अपना इस्तीफा वापस नहीं लेंगे. उन्होंने कहा कि विधायक के सुधाकर दिल्ली में हैं और वह भी हमारे समर्थन में हैं. वह जल्द ही मुंबई आकर हमसे मिल सकते हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता आर अशोक का हमसे कोई लेना-देना नहीं हैं. उन्होंने बीजेपी नेता के मुंबई में होने पर अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कहा कि मुझे नहीं पता कि वह यहां क्यों हैं.
इसके साथ ही सोमशेखर ने कहा कि सभी विधायकों ने होटल के अधिकारियों से कह दिया है कि हमसे मिलने के लिए यहां आने वाले किसी भी व्यक्ति अंदर आने की इजाजत ना दी जाए. सोमशेखर ने दावा किया कि हमारे साथ के 12 विधायक इस्तीफा वापस नहीं लेंगे. वहीं, कर्नाटक की कांग्रेस-जेडीएस सरकार पर मंडरा रहे खतरे के बीच कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने रविवार को अपने सभी विधायकों के समर्थन का दावा किया है. उन्होंने कहा कि मुझे सभी विधायकों पर पूरा विश्वास है. वे सभी कांग्रेस से चुने हुए विधायक हैं और वे यहां लंबे समय से हैं. कांग्रेस उनकी सभी मांगों को मानने को तैयार है. हमें संकेत मिले हैं कि वे सभी राज्य में हमारी सरकार को बचा लेंगे.
कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने रविवार को कहा कि विश्वास मत के दौरान सभी विधायक कानून और नियमों को लेकर पूरी तरह से अवगत हैं. वे इन सभी नियमों से बंधे हुए हैं. नियम-कानून भी साफ हैं कि अगर वे विश्वास मत के खिलाफ मतदान करते हैं तो वे सभी पार्टी से अपनी सदस्यता खो देंगे.
बता दें कि करीब एक दर्जन विधायकों के इस्तीफे के कारण संकट में फंसी कांग्रेस जेडीएस की सरकार अब शक्ति परीक्षण का सामना करने जा रही है. इस बीच दो बागी विधायकों के इस्तीफे वापस लेने की खबरें आ रही हैं. नाराज चल रहे कांग्रेस विधायक एमटीबी नागराज ने शनिवार को कहा कि मैंने और सुधाकर ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. मेरी पार्टी के सभी नेताओं ने मुझसे कहा है कि मुझे अपनी पार्टी में ही रहना चाहिए. इसलिए मैंने निर्णय लिया है कि मैं अपना इस्तीफा वापस लूंगा.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।