Tuesday , November 26 2024

उत्तर कोरिया ने 2 अज्ञात प्रक्षेपण किए, 430 किलोमीटर ऊंचाई तक गए : रिपोर्ट्स

न्यूयॉर्क। उत्तर कोरिया ने अपने पूर्वी तटीय शहर वोनसन के पास से दो अज्ञात प्रक्षेपण किए हैं. दक्षिण कोरिया की समाचार एजेंसी ने दक्षिण कोरिया के जॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) के हवाले से यह जानकारी दी. सिन्हुआ ने बताया कि जेसीएस के अनुसार, उत्तर कोरिया ने स्थानीय समय अनुसार गुरुवार तड़के 5.34 बजे और उसके बाद 5.57 बजे वोनसन क्षेत्र से दो अज्ञात प्रक्षेपण किए, और वे लगभग 430 किलोमीटर ऊंचाई तक गए.

जेसीएस ने कहा, “और ज्यादा प्रक्षेपण होने की स्थिति में हमारी सेना निगरानी बनाए हुए है और किसी भी स्थिति के लिए तैयार है.” जेसीएस ने कहा कि दक्षिण कोरिया और अमेरिकी खुफिया विभाग जांच कर रहे हैं कि उत्तर कोरिया ने किसका प्रक्षेपण किया है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch