Tuesday , April 30 2024

…..तो क्या चंबल के बीहड़ों में पहुंच गया गैंगस्टर विकास दूबे!, पुलिस ने कही ऐसी बात

लखनऊ। कानपुर देहात इलाके में एक डीएसपी समेत 8 पुलिस वालों की हत्या के आरोपी कुख्यात गैंगस्टर विकास दूबे चंबल की बीहड़ों में पहुंच गया है, इटावा के रास्ते तीन राज्यों की सीमाओं को जोड़ने वाले आगरा सेंटर को उसने अपनी मंजिल बनाया है, ये वो स्थान है, जहां से तीस मिनट के भीतर यूपी से एमपी और राजस्थान आया-जाया जा सकता है, इसी वजह से विकास दूबे के नेपाल भागने की कम ही उम्मीद जताई जा रही है।

नेपाल बॉर्डर पर पहरा

दूसरी वजह ये भी मानी जा रही है कि चीन विवाद की वजह से इस समय नेपाल बॉर्डर पर खासा सख्त पहरा है, पहले भी कुख्यात अपराधी इन तीन राज्यों की सीमाओं वाले इस सेंटर का फायदा उठा चुके हैं, मालूम हो कि एसटीएफ के अलावा यूपी के 40 थानों की पुलिस विकास दूबे की तलाश में लगी हुई है।

पूर्व डीजीपी ने कही ये बात

यूपी के पूर्व डीजीपी रहे विक्रम सिंह ने एक निजी न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से औरैया में विकास दूबे की आखिरी लोकेशन ट्रेस की गई है, Vikas Dubey5उससे इस बात की संभावना ज्यादा है कि उसने इटावा के रास्ते चंबल के बीहड़ का रास्ता पकड़ लिया हो, बीहड़ के अंदर होते हुए आगरा तक पहुंचा जा सकता है, आगरा पहुंचने के बाद एमपी और राजस्थान में जाना आसान हो जाता है।

बीहड़ में ढूंढना मुश्किल

कुख्यात अपराधियों के मामले में अकसर देखा जाता है कि दो राज्यों की पुलिस में कॉर्डिनेशन की कमी के चलते अपराधी इसका फायदा उठाते हैं, दूसरी बात ये भी है कि बारिश के मौसम में चंबल नदी में पानी आ जाता है, जिसकी वजह से हरियाली भी उग जाती है, ऐसे में अगर चंबल की किसी टेकरी के पास से पुलिस के 10 ट्रक भी गुजर जाएं, तो ये पता लगाना मुश्किल है कि टेकरी के पीछे कौन छिपा बैठा है।

जल्द ही सफलता मिलेगी
कानपुर आईजी मोहित अग्रवाल ने रविवार को कहा कि विकास दूबे के संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है, जल्द ही सफलता मिलेगी, उन्होने कहा कि अभी पूरा चौबेपुर थाना शक के घेरे में है, कितने पुलिस वालों ने विकास से बात की है, इसकी भी जांच चल रही है, मोहित ने कहा कि अगर किसी पुलिस वाले की भूमिका सामने आई, तो उसे भी नहीं बख्शा जाएगा, उन पर भी हत्या का आरोप लगेगा, साथ ही दोषी पाये जाने पर नौकरी से भी बर्खास्त होंगे, आईजी ने बताया कि पूरी घटना में 21 नामजद हैं और 50-60 अज्ञात, सबके खिलाफ कार्रवाई होगी।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch