Friday , April 4 2025

काबुल एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही इटली के सैन्य विमान पर फायरिंग, सवार थे 100 अफगान नागरिक

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले इटली के सैन्य परिवहन विमान पर गोलियां चलाई गईं हैं। इटली के रक्षा मंत्रालय ने एक सूत्र के हवाले से यह जानकारी दी है। सूत्र ने बताया कि इस घटना में विमान को कोई नुकसान नहीं हुआ है। यह घटना ऐसे समय पर हुई जब अमेरिका सहित कई देशों ने काबुल एयरपोर्ट पर आतंकी हमले की चेतावनी दी है और अपने नागरिकों को यहां से दूर रहने को कहा है।

बता दें कि तालिबान का काबुल पर कब्जा जमाने के बाद अमेरिका, इटली समेत कई देश अपने और वहां के नागरिकों को निकालने में जुटे हुए हैं। इसके लिए सेना के विमान का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। भारत भी अपने नागरिकों के अलावा हिंदू और सिख अफगान नागरिकों को भी निकालने में जुटा है। इस मिशन को ‘देवी शक्ति’ नाम दिया गया है।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch