Thursday , March 23 2023

चीन में कराया जाएगा जबरन गर्भधारण, गिरती जन्मदर से उबरने के लिए कदम उठा सकता है ड्रैगन

दुनिया की सबसे अधिक आबादी वाले देश चीन के सामने जन्म दर में हुई गिरावट ने नई मुश्किल खड़ी कर दी है। जनता बुढ़ी हो रही है और युवाओं की कमी हो रही है। जिसकी वजह से आने वाले कुछ सालों में काम करने वालों की भारी कमी हो सकती है। चीन जन्म दर में गिरावट से उबरने के लिए इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि वो जबरन गर्भावस्था की रणनीति की ओर रुख कर सकता है। इस रणनीति के तहत चीन लोगों को बच्चे पैदा करने के लिए मजबूर कर सकता है।

बच्चे पैदा नहीं करने या फिर कम पैदा करने के पीछे वजह उनकी देखभाल भी है। चीन के अधिकांश माता-पिता दावा करते हैं वे अपने बच्चों की भलाई और देखभाल के लिए पर्याप्त वित्तीय सुरक्षा की गारंटी नहीं दे सकते हैं।

ऐसा इसलिए क्योंकि कोरोनवा वायरस की वजह से तगड़ा क्वारंटाइन और लॉकडाउन की वजह से उनका जीवन बहुत दबाव में है। हांगकांग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, घरों में बंद रहने के लिए मजबूर होने, भोजन की कमी, आय की कमी, बढ़ती कीमतों, स्वास्थ्य समस्याओं आदि से देश के लोगों का मोहभंग हुआ है।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch

Leave a Reply

Your email address will not be published.