Thursday , November 21 2024

T20 वर्ल्डकप में फतेह के लिए भारतीय खिलाड़ियों ने बदला अंदाज, नई जर्सी के साथ लौटा 2007 की जीत वाला रंग

ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्डकप 2022 (T20 WC 2022) का बिगुल बजने में अब 1 महीने से भी कम समय बाकी रह गया है। 16 अक्टूबर को क्रिकेट फैंस इस महादंगल का आगाज हो जाएगा, भारतीय टीम ने भी इस बार वर्ल्डकप की ट्रॉफी अपने कब्ज में करने की तैयारी शुरू कर दी है। पिछले हफ्ते भारतीय क्रिकेट बोर्ड यानि बीसीसीआई की ओर से 15 सदस्यीय दल का ऐलान किया गया था। वहीं आज यानि 18 सितंबर को टी20 वर्ल्डकप के लिए भारतीय टीम की नई जर्सी भी लॉन्च हो चुकी है।

T20 WC 2022 के लिए टीम इंडिया की जर्सी

Team India New Jerseyभारतीय क्रिकेट टीम के आधिकारिक किट स्पॉन्सर MPL Sports की ओर से कुछ दिन पहले टी20 वर्ल्डकप 2022 के लिए टीम इंडिया की जर्सी का प्रोमो लॉन्च किया गया था। इसी कड़ी में अब पूरी तरह से भारतीय टीम की जर्सी से पर्दा हटा दिया गया है। नई जर्सी का रंग पिछली जर्सी के मुकाबले थोड़ा हल्का नीला है, इससे देखकर जरूर आपको 2007 टी20 विश्वकप की याद जाएगी।

इन 15 खिलाड़ियों के साथ T20 WC 2022 में उतरेगा भारत

Team India रोहित शर्मा की अगुवाई में पहली बार टीम इंडिया कोई वर्ल्डकप खेलने वाली है। पिछले साल दुबई में हुए टी20 विश्वकप की करारी हार से सीख लेने के बाद अब भारतीय टीम इस बार ऑस्ट्रेलिया में विश्व विजेता बनने के इरादे से उतरने वाली है। पिछले साल के मुकाबले टीम इंडिया में कुछ बड़े बदलाव हुए हैं। जिसमें मुख्य रूप से युजवेन्द्र चहल, अक्षर पटेल, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, दीपक हुड्डा और अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल किया गया है। बीते 10 महीनों के इम्तेहान के बाद इन खिलाड़ियों ने मुख्य 15 खिलाड़ियों में अपनी जगह पक्की की है।

भारतीय टीम: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, दीपक हुड्डा, युजवेन्द्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह।

अतिरिक्त रक्षित खिलाड़ी – श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, दीपक चाहर

T20 WC 2022 के लिए टीम इंडिया का शेड्यूल

भारत बनाम पाकिस्तान – 23 अक्टूबर (मेलबर्न)
भारत बनाम ए2 – 27 अक्टूबर (सिडनी)
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका – 30 अक्टूबर (पर्थ)
भारत बनाम बांग्लादेश – 2 नवंबर (एडिलेड)
भारत बनाम बी1 – 6 नवंबर (मेलबर्न)

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch