Thursday , April 25 2024

…अब हड़ताली बिजली कर्मियों ने ऊर्जा मंत्री को दिया अल्टीमेटम, कहा- सेवा समाप्त की गई तो होगी अनिश्चितकालीन हड़ताल

लखनऊ।  यूपी सरकार व विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के बीच तकरार जारी है. संघर्ष समिति के संयोजन शैलेंद्र दुबे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया के सामने अपनी बात रखी. कर्मचारी संघ के नेता शैलेंद्र दुबे ने कहा कि हमने ऊर्जा मंत्रीजी से कहा था कि हड़ताल हमारा लक्ष्य नहीं है. उन्होंने कहा है कि वार्ता के लिए दरवाजे खुले हैं जबकि हमें वार्ता के लिए ना तो कल बुलाया गया और न ही आज. शैलेंद्र दुबे ने बताया 1332 आउटसोर्सिंग कर्मियों को निकाला गया है. यह संविदा कर्मियों के साथ क्रूरता है.

शैलेंद्र दुबे ने कहा कि हमसे कोई वार्ता नहीं की जा रही है. हम पर तोड़फोड़ के आरोप लगाए जा रहे हैं. जबकि हम अहिंसा वाले हैं, शांतिपूर्ण ढंग से काम छोड़ा है. उन्होंने कहा कि कई बिजली इकाइयां बंद होने की कगार पर हैं. दुबे ने कहा कि हम इसके जिम्मेदार नहीं हैं, आपने वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की. ऊर्जा संपति हमारी मां है हम पूजा करते हैं. इसके साथ हम छेड़खानी नहीं करेंगे.

शैलेंद्र दुबे ने कहा कि संविदा कर्मियों को 8 हजार रुपये मिलते हैं. 8 हजार रुपये में कैसे कोई जी सकता है. हमारे बिजली कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा कि अगर सेवा समाप्त की गई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. शैलेंद्र दुबे ने कहा जब तक गिरफ्तार नहीं किया जाएगा हम यहीं बैठेंगे. कोर्ट में हमारे वकील केस देख रहे हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch