Monday , October 7 2024

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की लिस्ट

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में टीम इंडिया ने साल 2006 में कदम रखा था। 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के लिए इस फॉर्मेट के इतिहास में कुल 13 शतक लग चुके हैं। लेकिन इन 13 शतकों को लगाने वाले सिर्फ 7 खिलाड़ी हैं। इस लिस्ट में भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा सबसे आगे हैं। वहीं कुछ नाम ऐसे भी हैं जो मौजूदा टीम का हिस्सा नहीं हैं। आइए देखते हैं पूरी लिस्ट:-

1- भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने लगाए हैं। रोहित के नाम इस फॉर्मेट में कुल 148 मैचों की 140 पारियों में 3853 रन दर्ज हैं। उन्होंने T20I में कुल चार शतक लगाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका बेस्ट स्कोर है 118 रन। विराट कोहली के बाद वह भारत के लिए टी20 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं।

1- भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा ने लगाए हैं। रोहित के नाम इस फॉर्मेट में कुल 148 मैचों की 140 पारियों में 3853 रन दर्ज हैं। उन्होंने T20I में कुल चार शतक लगाए हैं। इस फॉर्मेट में उनका बेस्ट स्कोर है 118 रन। विराट कोहली के बाद वह भारत के लिए टी20 में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं।

2- महज 53 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 50 पारियां खेलने वाले सूर्यकुमार यादव ने अपने इतने करियर में ही बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। इस फॉर्मेट के वह बादशाह बने हुए हैं। लंबे समय से आईसीसी रैंकिंग में भी नंबर 1 पर तैनात सूर्या ने T20I में कुल 3 शतक लगा दिए हैं। उनका बेस्ट स्कोर है 117 रन। महज दो साल के करियर में ही वह टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 2021 में टी20 फॉर्मेट से ही इंटरनेशनल डेब्यू किया था।

2- महज 53 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 50 पारियां खेलने वाले सूर्यकुमार यादव ने अपने इतने करियर में ही बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। इस फॉर्मेट के वह बादशाह बने हुए हैं। लंबे समय से आईसीसी रैंकिंग में भी नंबर 1 पर तैनात सूर्या ने T20I में कुल 3 शतक लगा दिए हैं। उनका बेस्ट स्कोर है 117 रन। महज दो साल के करियर में ही वह टीम इंडिया के बड़े खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 2021 में टी20 फॉर्मेट से ही इंटरनेशनल डेब्यू किया

3- केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए कुल 72 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और 68 पारियों में उनके नाम 2265 रन दर्ज हैं। राहुल भारत के लिए विराट और रोहित के बाद तीसरे सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में कुल दो शतक लगाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर इस फॉर्मेट में नाबाद 110 का है।

3- केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए कुल 72 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं और 68 पारियों में उनके नाम 2265 रन दर्ज हैं। राहुल भारत के लिए विराट और रोहित के बाद तीसरे सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने इस फॉर्मेट में कुल दो शतक लगाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर इस फॉर्मेट में नाबाद 110 का है।

4- विराट कोहली ने हाल ही में पिछले साल एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस फॉर्मेट में यह उनका पहला शतक और भारत के लिए किसी भी बल्लेबाज द्वारा इस फॉर्मेट का सबसे बड़ा स्कोर था। विराट ने टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए ही नहीं दुनियाभर में भी सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 115 मैचों की 107 पारियों में 4008 रन बनाए जिसमें एक शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं।

4- विराट कोहली ने हाल ही में पिछले साल एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में अफगानिस्तान के खिलाफ 122 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस फॉर्मेट में यह उनका पहला शतक और भारत के लिए किसी भी बल्लेबाज द्वारा इस फॉर्मेट का सबसे बड़ा स्कोर था। विराट ने टी20 इंटरनेशनल में भारत के लिए ही नहीं दुनियाभर में भी सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 115 मैचों की 107 पारियों में 4008 रन बनाए जिसमें एक शतक और 37 अर्धशतक शामिल हैं।

5- इन टॉप 4 के अलावा दीपक हुड्डा, सुरेश रैना और शुभमन गिल भी भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में एक-एक शतक लगा चुके हैं। इस लिस्ट में गिल ही सिर्फ ऐसे खिलाड़ी हैं जो अभी भी खेल रहे हैं। हुड्डा को पिछले सत्र में खराब प्रदर्शन के बाद बाहर का रास्ता दिखाया गया था। वहीं सुरेश रैना संन्यास ले चुके हैं। एक खास बात यह भी है कि इन 7 में से सिर्फ गिल और सूर्या ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए मौजूदा समय में टी20 इंटरनेशनल खेल रहे। बाकी राहुल, विराट, रोहित यह तीनों टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से टीम से बाहर हैं।

5- इन टॉप 4 के अलावा दीपक हुड्डा, सुरेश रैना और शुभमन गिल भी भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में एक-एक शतक लगा चुके हैं। इस लिस्ट में गिल ही सिर्फ ऐसे खिलाड़ी हैं जो अभी भी खेल रहे हैं। हुड्डा को पिछले सत्र में खराब प्रदर्शन के बाद बाहर का रास्ता दिखाया गया था। वहीं सुरेश रैना संन्यास ले चुके हैं। एक खास बात यह भी है कि इन 7 में से सिर्फ गिल और सूर्या ही ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए मौजूदा समय में टी20 इंटरनेशनल खेल रहे। बाकी राहुल, विराट, रोहित यह तीनों टी20 वर्ल्ड कप 2022 के बाद से टीम से बाहर हैं।
साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch