Tuesday , May 14 2024

फिलिस्तीन के दूतावास पहुंचे कांग्रेस, बसपा और वामपंथी नेता, बोले- हम आपके साथ हैं

फिलिस्तीन के दूतावास पहुंचे कांग्रेस, बसपा और वामपंथी नेता, बोले- हम आपके साथ हैंनई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर और बसपा के सांसद दानिश अली फिलिस्तीन के दूतावास पहुंचे हैं। गाजा में हमास और इजरायल के बीच जारी युद्ध के दौरान दोनों नेता फिलिस्तीन के दूतावास पहुंचे हैं। मणिशंकर अय्यर कांग्रेस के उन नेताओं में से एक रहे हैं, जो लेफ्ट की विचारधारा को मानते हैं। इन दोनों के अलावा लेफ्ट के भी कुछ नेता वहां पहुंचे हैं। वामपंथी दल सीपीआई के जनरल सेक्रेटरी दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा, ‘गाजा में युद्ध चल रहा है। वहां मानवीय संकट खड़ा हो गया है और फिलिस्तीन के लोग पीड़ित हैं। हम भारत समेत सभी देशों में यह सवाल उठा रहे हैं। गाजा में एक संकट खड़ा हो गया है और जो हालात हैं, उसमें ऐसा लगता है कि दुनिया तीसरे विश्व के मुहाने पर आकर खड़ी हो गई है।’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch