Tuesday , December 3 2024

फिर चूक गए चोकर्स, कड़े मुकाबले में हारी अफ्रीका, अब ऑस्ट्रेलिया-भारत में होगा फाइनल

ऑस्ट्रेलियाई स्टार प्लेयर स्टीव स्मिथ. (Getty)भारत की मेजबानी में खेले जा रहे आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल गुरुवार (16 नवंबर) को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया. यह मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच बेहद रोमांचक रहा, जिसमें एक बार फिर अफ्रीकी टीम चोकर्स साबित हुई और सेमीफाइनल मुकाबला 3 विकेट से गंवा दिया.

अब यह मुकाबला जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम ने फाइनल में एंट्री कर ली है. यह खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस फाइनल में कंगारू की टक्कर भारतीय टीम से होगी. ऑस्ट्रेलिया 8वीं बार फाइनल खेलने उतरेगी. जबकि भारतीय टीम का यह वर्ल्ड कप में चौथा खिताबी मुकाबला रहेगा.

ऑस्ट्रेलिया का स्कोरकॉर्ड

पहला विकेट: डेविड वॉर्नर (29), विकेट- एडेन मार्करम (1-60)
दूसरा विकेट: मिचेल मार्श (0), विकेट- कगिसो रबाडा (2-61)
तीसरा विकेट: ट्रेविस हेड (62), विकेट- केशव महाराज (3-106)
चौथा विकेट: मार्नस लाबुशेन (18), विकेट- तबरेज शम्सी (4-133)
पांचवां विकेट: ग्लेन मैक्सवेल (1), विकेट- तबरेज शम्सी (5-137)
छठवां विकेट: स्टीव स्मिथ (30), विकेट- गेराल्ड कोएत्जी (6-174)
7वां विकेट: जोश इंग्लिस (28), विकेट- गेराल्ड कोएत्जी (7-193)

मिलर ने शतक जड़कर अफ्रीका को संभाला

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम की शुरुआत काफी खराब रही थी और उसने 24 रनों के स्कोर पर ही चार विकेट गंवा दिए. ऐसी स्थिति में हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर ने 95 रनों की साझेदारी करके अफ्रीका को 100 रनों के पार पहुंचाया. इसके बाद ट्रेविस हेड ने लगातार गेंदों पर क्लासेन और मार्को जानसेन को आउट करके फिर अफ्रीकी टीम को बैकफुट पर पहुंचा दिया.

यहां से डेविड मिलर का जलवा देखने को मिला और उन्होंने अकेले मोर्चा संभालते हुए साउथ अफ्रीका को 212 रनों के स्कोर तक पहुंचाने में मदद की. डेविड मिलर ने 116 गेंदों का सामना करते हुए 101 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और पांच छक्के निकले. इसके अलावा हेनरिक क्लासेन ने 48 गेंदों पर 47 रन बनाए, जिसमें चार चौके और दो सिक्स शामिल रहे. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान कमिंस और मिचेल स्टार्क ने तीन-तीन विकेट लिए. ट्रेविस हेड और जोश हेजलवुड को भी दो-दो विकेट हासिल हुआ.

साउथ अफ्रीका का स्कोरकार्ड (212, 49.4 ओवर्स)

पहला व‍िकेट: टेम्बा बावुमा (0), व‍िकेट-म‍िचेल स्टार्क (1-1)
दूसरा व‍िकेट: क्विंटन डिकॉक (3), व‍िकेट- जोश हेजलवुड (2-8)
तीसरा व‍िकेट: एडेन मार्करम (10), व‍िकेट- म‍िचेल स्टार्क (3-22)
चौथा व‍िकेट: रस्सी वैन डर डुसेन (6), विकेट- जोश हेजलवुड ( 4-24)
पांचवां विकेट: हेनरिक क्लासेन (47), विकेट- ट्रेविस हेड (5-119)
छठा विकेट: मार्को जानसेन (0), विकेट- मार्को जानसेन (6-119)
सातवां विकेट: गेराल्ड कोएत्जी (19), विकेट- पैट कमिंस (7-172)
आठवां विकेट: केशव महाराज (4), विकेट- मिचेल स्टार्क (8-191)
नौवां विकेट: डेविड मिलर (101), विकेट- पैट कमिंस (9-201)
दसवां विकेट: कगिसो रबाडा (10), विकेट- पैट कमिंस (10-212)

इस मैच के लिए दोनों टीमों में इस तरह बदलाव हुए

इस मुकाबले में अफ्रीकी कप्तान बावुमा ने तबरेज शम्सी को लुंगी एनगिडी के स्थान पर प्लेइंग-11 शाम‍िल किया था. वहीं ऑस्ट्रेल‍ियाई कप्तान पैट कम‍िंस ने भी प्लेइंग-11 में दो बदलाव किए थे. उन्होंने मार्कस स्टोइनिस और सीन एबॉट को आराम दिया. इन दोनों ख‍िलाड़‍ियों की जगह ग्लेन मैक्सवेल और म‍िचेल स्टार्क की वापसी हुई. वही टेम्बा बावुमा मैच में 100 फीसदी फ‍िट नहीं थे, इसके बावजूद वो खेलने के ल‍िए उतरे. यह बात उन्होंने खुद टॉस के दौरान कही थी.

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रस्सी वैन डर डुसेन, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसेन, केशव महाराज, गेराल्ड कोएत्जी, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी.

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंगलिस (व‍िकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा, जोश हेजलवुड

वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेल‍िया vs साउथ अफ्रीका का हेड टू हेड

कुल खेले गए मैच- 7
ऑस्ट्रेलिया- 3
साउथ अफ्रीका- 3
टाई- 1

इस मैच से पहले अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया (ODI वर्ल्ड कप रिजल्ट)

1992 – सिडनी में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराया
1999 – लीड्स में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को पांच विकेट से हराया
1999 – बर्मिंघम में मैच टाई
2007 – बासेटेरे में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 83 रन से हराया
2007 – ग्रॉस आइलेट में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को सात विकेट से हराया
2019 – मैनचेस्टर में 2019 में साउथ अफ्रीका ने 10 रन से जीत दर्ज की
2023 – 2023 में लखनऊ में साउथ अफ्रीका 134 रन से जीता

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch