Monday , April 29 2024

योगी सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले किए आईपीएस और अन्य अधिकारियों के तबादले

Etv Bharatलखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 से पहले यूपी पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया गया. रविवार को डीजीपी मुख्यालय ने 18 एडिशनल एसपी, 39 डिप्टी एसपी और 8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया गया.

डीजीपी मुख्यालय ने एक 2019 और 7 2020 बैच के आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है. इनमें सहायक पुलिस आयुक्त प्रयागराज अभिनव त्यागी एडिशनल एसपी कुशीनगर बनाए गए हैं. इनके अलावा सहायक पुलिस अधीक्षक मेरठ आदित्य बंसल अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुजफ्फरनगर, सहायक पुलिस आयुक्त प्रयागराज चिराग जैन अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आजमगढ़, सहायक पुलिस अधीक्षक झांसी विक्रम दहिया अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत, सहायक पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर अनुकृति शर्मा अपर पुलिस अधीक्षक संभल, सहायक पुलिस अधीक्षक बरेली अभिजीत कुमार अपर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर, सहायक पुलिस अधीक्षक गोरखपुर मानुष पारिक अपर पुलिस अधीक्षक अंबेडकर नगर और सहायक पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर मनोज कुमार रावत अपर पुलिस अधीक्षक गोंडा बनाए गए हैं.

18 एएसपी भी बदले गए

रविवार को डीजीपी मुख्यालय ने 18 एडिशनल एसपी के भी तबादले किए हैं. इनमें अपर पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक गोरखपुर श्याम देव अपर पुलिस अधीक्षक बरेली, स्टाफ अफसर एडीजी जोन प्रयागराज प्रवीण सिंह चौहान अपर पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक गोरखपुर, अपर पुलिस उपायुक्त गौतमबुद्ध नगर दिनेश कुमार सिंह अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी साइबर क्राइम गौतमबुद्ध नगर श्रीकांत सरोज अपर पुलिस उपयुक्त वाराणसी, अपर पुलिस अधीक्षक सिटी शाहजहांपुर सुधीर जायसवाल अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम गोरखपुर, स्टाफ अफसर एडीजी जोन मेरठ अनिल कुमार अपर पुलिस अधीक्षक मैनपुरी, उपसेनानायक एसडीआरएफ शोएब इकबाल अपर पुलिस अधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुख्यालय, अपर पुलिस अधीक्षक यूपी 112 मुख्यालय हरेंद्र प्रताप यादव उपसेना नायक एसडीआरएफ लखनऊ, अपर पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अनिल कुमार यादव अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन चंदौली, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मुजफ्फरनगर संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक सिटी शाहजहांपुर, अपर पुलिस उपयुक्त गौतमबुद्ध नगर पवन गौतम अपर पुलिस अधीक्षक लखीमपुर खीरी, उपसेना नायक 11वीं वाहिनी पीएसी सीतापुर जोगिंदर लाल अपर पुलिस उपायुक्त प्रयागराज, अपर पुलिस अधीक्षक यूपी 112, भीम कुमार गौतम अपर पुलिस अधीक्षक देवरिया, अपर पुलिस अधीक्षक एसआईटी मुख्यालय प्रेमचंद अपर पुलिस अधीक्षक उन्नाव, स्टाफ अफसर एडीजी जोन लखनऊ अनिल कुमार झा अपर पुलिस अधीक्षक बलिया, अपर पुलिस अधीक्षक फायर सर्विस मुख्यालय दिनेश कुमार पुरी अपर पुलिस अधीक्षक यूपी 112 बनाए गए हैं. वहीं, निवेश कटिहार अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम गोरखपुर स्थानांतरण निरस्त किया गया है. इसके अलावा श्वेता श्रीवास्तव को एसआईटी से हटकर भर्ती बोर्ड भेजा गया है.

39 डिप्टी एसपी भी बदले गए

अशोक कुमार सिंह को अलीगढ़ से डिप्टी एसपी मिर्जापुर बनाया गया है. इसके अलावा दिलीप सिंह को प्रतापगढ़ से हमीरपुर, गणेश कुमार को मुरादाबाद से कानपुर देहात, रविकांत गौर को कानपुर देहात से महोबा, राजीव सिरोही को आगरा से कानपुर देहात, सुधाकर पांडे को विजिलेंस लखनऊ से गाजीपुर, धीरेंद्र कुमार सिंह को चित्रकूट से जौनपुर, अर्चना सिंह को भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुख्यालय से अयोध्या, सुधाकर मिश्रा को गोरखपुर से 37वीं पीएसी वाहिनी कानपुर, प्रतिमा वर्मा को बिजनौर से जौनपुर, नितिन तनेजा को मेरठ से गोरखपुर, अंशु जैन को पीलीभीत से भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुख्यालय, राजकुमार मिश्रा को बरेली से गौतमबुद्ध नगर, चित्रांशु गौतम को सहारनपुर से कानपुर नगर, सुमन कनौजिया को अलीगढ़ से मथुरा, उदय प्रताप सिंह को एसटीएफ से गोरखपुर, आनंद कुमार राय को बहराइच से प्रतापगढ़, रवि प्रकाश सिंह को गाजियाबाद से हरदोई, संतोष कुमार सिंह को कानपुर नगर से हरदोई, गौरव कुमार को गाजीपुर से वाराणसी, हेमंत कुमार को मुजफ्फरनगर से आगरा, ज्योति यादव को मुरादाबाद से शाहजहांपुर, राकेश वशिष्ठ को फिरोजाबाद से बिजनौर, सतीश चंद्र शुक्ला को पीलीभीत से सीतापुर, शमशेर बहादुर को अयोध्या से खीरी, सुनीता दहिया को मैनपुरी से मुरादाबाद, अजय कुमार को बुलंदशहर से ललितपुर, सोमेंद्र विश्वास को संभल से उन्नाव, वंदना शर्मा को हरदोई से मेरठ, अर्पित कपूर को मुरादाबाद से संभल, उदय प्रताप सिंह को कानपुर नगर 37वीं वाहिनी से प्रयागराज, अजय सिंह चौहान को महाराजगंज से मैनपुरी, संगम लाल मिश्रा को आगरा से 42 वाहिनी पीएसी प्रयागराज, कुलदीप कुमार गुप्ता को जौनपुर से मुरादाबाद, राजेश सिंह को मुरादाबाद से बिजनौर, आदित्य कुमार गौतम को देवरिया, परमानंद कुशवाहा को जौनपुर, प्रिया श्रीपाल को एलआईयू गाजियाबाद से सहायक पुलिस आयुक्त गाजियाबाद, विवेक सिंह को गाजियाबाद से एलआईयू गाजियाबाद भेजा गया है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch