Saturday , April 20 2024

डबल चिन की समस्या से छुटकारा पाने के ये कुछ् उपाय

अक्सर वजन बढ़ने के कारण चेहरे पर फैट जमा होने लगता है जिससे चिन की स्कीन ढीली पड़ने लगती है  नीचे लटकने लगती है चिन के नीचे लटकी हुई स्कीन को डबल चिन की समस्या बोलाजाता है डबल चिन की समस्या होने पर खूबसूरती पर बुरा प्रभाव पड़ता है आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनके प्रयोग से आप डबल चिन की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं

Image result for इन उपायों से पाएं डबल चिन की समस्या से छुटकारा

1- अगर आपको डबल चिन की समस्या है तो सप्ताह में दो बार कोकोआ बटर का प्रयोग करें चिन पर कोकोआ बटर लगाकर मसाज करने से फैट तेजी से घटता है  डबल चिन की समस्या दूर हो जाती है

2- दो अंडो को फोड़कर इसमें एक बड़ा चम्मच दूध, एक बड़ा चम्मच शहद, एक बड़ा चम्मच नींबू का रस  पुदीने के ऑयल की कुछ बूंदें मिलाकर अपने डबल चिन पर लगाएं जब यह सूख जाए तो इसे गुनगुने पानी से धो लें ऐसा करने से आपकी डबल चिन की समस्या दूर हो जाएगी

3- खरबूजा  सेब के रस को निकालकर मिला लें अब इसे डबल चिन पर लगाएं बाद में इसे ठंडे पानी से साफ कर लें प्रतिदिन ऐसा करने से डबल चिन की समस्या दूर हो जाती है

4- प्रतिदिन ग्रीन टी का सेवन करने से भी डबल चिन की समस्या से छुटकारा मिलता है इसके अतिरिक्त ग्रीन टी का सेवन करने से बॉडी का मेटाबॉलिज्म रेट बढ़ता है  वजन सरलता से कम हो जाता है

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About admin