अगरतला। त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लव कुमार देव का जन्म भारत में हुआ था, बांग्लादेश में नहीं. पिछले दिनों देव के विकिपीडिया पेज को कई बार संपादित कर उनका जन्म स्थान बांग्लादेश कर दिया गया था. जिसके बाद मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) के एक अधिकारी ने यह स्पष्टीकरण दिया है. देव का जन्म 25 नवंबर 1971 को त्रिपुरा के गोमती जिले के जामजुरी में हुआ था. मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार संजॉय मिश्रा ने कहा, ‘‘हमने पाया है कि 2 अगस्त से मुख्यमंत्री के प्रोफाइल पेज पर कुछ त्रुटिपूर्ण तथ्य जोड़ दिए गए. यह शरारती प्रयास था.’’
उन्होंने कहा कि दो अगस्त और चार अगस्त के बीच विकिपीडिया पेज पर कई बार संपादन कर देव के जन्मस्थान को कई बार बदल दिया गया. देव के पिता हीरूधन देव के नागरिकता प्रमाणपत्र के मुताबिक वह 27 जून 1967 से देश के नागरिक हैं. मीडिया को उपलब्ध कराए गए प्रमाणपत्र से पता चलता है कि हीरूधन देव जामजुरी के निवासी थे और वह खेती करते थे.
मिश्रा ने कहा कि सरकार मुख्यधारा के साथ ही सोशल मीडिया की आजादी में विश्वास रखती है क्योंकि यह लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन हम (त्रिपुरा सरकार) चाहते हैं कि ऐसी शरारतपूर्ण गतिविधियां रोकने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म स्वनियमन तंत्र अपनाए. हमने यह भी देखा है कि सोशल मीडिया पर उनकी (मुख्यमंत्री की) छवि खराब करने की कई कोशिशें हुईं, जो वांछनीय नहीं है.’’