इसी पर एक कपल ने बताया कि हनीमून के दौरान हमें पता ही नहीं चला कि सेक्स के दौरान हमारी आवाजें बहुत ज्यादा जोर से निकल रही थीं। इस बात का पता उन्हें तब चला जब पास के कमरे लोग ने उनसे खैरियत पूछी। इस पर डिस्कस करने के बाद ये पता चला कि सेक्स के दौरान होने वाली अच्छी फीलिंग को एक-दूसरे तक पहुंचाने के लिए हम अपने आप आवाजें निकालते हैं।
इसी बारे में यूनिवर्सिटी ऑफ लैंकशेर व यूनिवर्सिटी ऑफ लीड्स में हुए शोधो के अनुसार यही बात सामने आयी है कि सेक्स के दौरान महिलाएं ज्यादा आवाज़ निकालती हैं जिसके बारे में उन्हें भी पता नहीं चलता। 18 से 48 वर्ष की करीब 71 सेक्शुअली ऐक्टिव स्त्रियों पर ये शोध किया गया जिसमें ये पता चला कि फोरप्ले व दूसरी एक्टिविटी के दौरान ऑर्गजम मिल जाता है व सेक्स के दौरान वह अपने साथी को क्लाइमेक्स पर पहुंचाने के लिए आवाजें निकालती हैं।
इतना ही रसर्च में ये भी पता चला है कि जब महिलाएं ये आवाज़ निकालती हैं तो इजैकुलेशन जल्दी होता है व वहीं कुछ ने ये बोला है कि ऐसा करने से उनके पार्टनर का आत्मविशवास बढ़ता है।