Tuesday , December 3 2024

चाट के स्वाद के लिए न करें सेहत से समझौता

अपने चाट के जायके के लिए मशहूर नवाबों के शहर में यूं तो हर तरह-तरह की चाट मिलती हैं। मगर अचानक से आपके सामने कुछ अलग तरह की चाट आ जाए जो आपने कभी सुनी भी ना हो तो उस चाट का टेस्ट दोगना हो जाता है। यही मौसम भी है जब चाट का मजा और भी ज्यादा हो जाता है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि चाट आलू और मटर के अलावा इडली से भी बनाई जा सकती है। इसलिए आज हम आपको इडली चाट की विधि बताने जा रहे हैं।

Image result for चाट के स्वाद

इडली चाट

साम्रगी

इडली के टुकड़े – 3 कप

तेल – 1 चम्मच

बारीक कटा प्याज – 1

गाढ़ा दही – ½ कप

हरी चटनी – ¼ कप

मीठी चटनी – ¼ कप

सेव – ¼ कप

बारीक कटी धनिया की पत्ती – ¼ कप

काला नमक – ½ चम्मच

चाट मसाला – 1 चम्मच

नींबू का रस – 2 चम्मच

विधि

एक इडली को चार-चार टुकड़ों में काट लें। एक चम्मत तेल को गर्म कर इन इडली के चार टुकड़ों पर डालें। कुछ देर तक इडली को भूनें। अब इडली को सर्विंग प्लेट में सजा लें। हर इडली पर एक-एक चम्मच दही, कटा प्याज ऊपर से सेव डालें। हर इडली के ऊपर मीठी और हरी चटनी भी डालें। अब धनिया पत्ती और नींबू का रस भी डालें। अब इस चटपटी चाट को तुरंत सर्व करें।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About admin