Saturday , September 14 2024

स्टीपलचेज में रजत पदक जीतने वाली सुधा को 30 लाख रुपए और सरकारी नौकरी देगी योगी सरकार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज इंडोनेशिया में 2018 के एशियाई खेलों में 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में रजत पदक जीतने वाली राज्य की खिलाड़ी सुधा सिंह को 30 लाख रुपये का पुरस्कार और राजपत्रित अधिकारी की नौकरी देने की घोषणा की.

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सुधा को बधाई देते हुए सरकार की ओर से 30 लाख रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की. उन्होंने सुधा को राजपत्रित अधिकारी के पद पर नौकरी दिए जाने का भी एलान किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि सुधा ने लगन एवं मेहनत के बल पर बेहतरीन प्रदर्शन करके देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है और पूरा राज्य इनकी इस उत्कृष्ट उपलब्धि से गौरवान्वित है. लंबी दूरी की अनुभवी धाविका सुधा ने एशियाई खेलों में महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज में रजत पदक जीता. सुधा ने नौ मिनट 40.03 सेकेंड का समय लिया और एशियाई खेलों में अब तक का अपना दूसरा पदक जीता.

रायबरेली की रहने वाली 32 वर्षीय खिलाड़ी ने इससे पहले 2010 में चीन के ग्वांगझू में हुए एशियाई खेलों में भी स्वर्ण पदक जीता था. वह पिछले एशियाई खेलों (इंचिओन) में पदक नहीं जीत पायी थीं. बाता दें कि इससे पहले सीएम योगी ने 18वें एशियाई खेलों में 10 मीटर एयर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले निशानेबाज सौरभ चौधरी को 50 लाख रुपए का पुरस्कार और राजपत्रित नौकरी देने की घोंषणा की थी.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch