Saturday , September 14 2024

गौतम नवलखा की पार्टनर सबा का आरोप- पुलिस ने हमें कमरे का दरवाजा खोल कर सोने को कहा

नई दिल्ली। कार्यकर्ता गौतम नवलखा की पार्टनर सबा हुसैन ने कहा कि पुलिसक वालों ने उनसे सोने के कमरे का दरवाजा खोल कर सोने के लिए कहा जिसे सुन कर वो दंग रह गईं और उन्होंने पुलिसकर्मी से माफी मांगने को कहा. दरअसल हुसैन दिल्ली के नेहरू एनक्लेव में अपने आवास के हालात का जिक्र कर रहीं थीं जहां नवलखा को नजरबंद रखा गया है.

उन्होंने बताया कि वह और उनके दोस्त घर पर पुलिस की मौजूदगी के कारण लगातार निगरानी में रह रहे हैं. उन्होंने पीटीआई भाषा से कहा,‘‘आज सुबह मैंने यह सुनिश्चित किया कि एक महिला सिपाही सहित तीन पुलिसकर्मी घर से बाहर जाएं. वकील ने उनसे कुछ कहा जिससे बाद वे बाहर चले गए.’’ हुसैन ने कहा कि इससे उन्हें राहत मिली है.

 

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch