Tuesday , September 10 2024

यूपीः कानपुर के एसपी सिटी ने जहर खाकर की खुदकुशी की कोशिश, हालत गंभीर

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर में तैनात पुलिस अधीक्षक (नगर) सुरेंद्र कुमार दास ने जहर खा कर आत्महत्या करने का प्रयास किया है. एसपी सिटी ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया यह अभी तक साफ नहीं है. कानपुर पुलिस विभाग में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पुलिस अधीक्षक (नगर) सुरेंद्र कुमार दास ने अचानक जहर खा लिया. हालत बिगड़ने पर एसपी सिटी को फौरन शहर के रिजेन्सी अस्पताल मे भर्ती कराया गया.

छोटे कप्तान के जहर खा लेने की ख़बर पूरे विभाग में आग की तरह फैल गई. पुलिस के कई आला अधिकारी खुद अस्पताल पहुंच गए. अभी तक इस घटना के पीछे की वजह पता नहीं चल पाई है. फिलहाल डॉक्टरों ने एसपी सिटी को आईसीयू में रखा है. जहां उनकी हालत अभी भी स्थिर नहीं है. उनकी पत्नी एक मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर हैं. एसपी दास एक माह पहले ही ट्रांसफर होकर कानपुर आए हैं.

मूलरूप से लखनऊ के रहने वाले सुरेंद्र कुमार दास 2014 बैच के आईपीएस अफसर हैं. उनके इस कदम ने पूरे महकमे को चौंका दिया है. फिलहाल, पुलिस के आला अधिकारी इस मामले पर कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch