Friday , September 13 2024

इनके खौफ के आगे नहीं चला ‘लैला मजनू’ का जादू

बॉक्स ऑफिस पर शुक्रवार को चार फिल्में एक साथ रिलीज हुई हैं। दो फिल्मों में बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार थे जबकि एक फिल्म से हिंदी सिनेमाजगत में दो एक्टर्स ने डेब्यू किया है। जबिक चौथी फिल्म हॉलीवुड हॉरर है। इन सभी फिल्मों के नाम ‘गली गुलियां’, ‘पलटन’, ‘लैला मजनू’ और ‘द नन’ है। चारों फिल्मों का पहले दिन का कलेक्शन आ गया है जिसमें से तीन फिल्मों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा जबकि हॉलीवुड फिल्म ‘द नन’ पहले दिन से ही इन तीनों फिल्मों से अच्छा कलेक्शन करने में कामयाब रही।

फिल्म समीक्षक सुमित कादल ने इन तीनों फिल्मों के रिलीज होने के बाद ही सोशल मीडिया पर खराब ओपनिंग की जानकारी दी थी। सुमित कादल के मुताबिक सुबह के शोज में ‘पलटन’ की सिनेमा हॉल में 7 से 8 फीसदी ऑक्यूपेसी रही जबकि ‘लैला मजनू’ फिल्म की 4 से 5 फीसदी रही। ऐसा ही हाल मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘गली गुलियां’ का भी रहा।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch it