Monday , September 9 2024

एशिया कप 2018 : पाकिस्तान से 10 दिन में तीन बार भिड़ सकता है भारत, जानिए कब और कैसे

नई दिल्ली। भारत ने अपने जिस चिर प्रतिद्वंद्वी से तीन साल में महज तीन मैच खेले हैं, उसी से इस महीने  10 दिन में तीन बार भिड़ सकते हैं. जी हां, बात हो रही है पाकिस्तान की. भारत और पाकिस्तान एशिया कप-2018 में तीन बार आमने-सामने आ सकते हैं. एशिया कप 15 सितंबर से यूएई में खेला जाना है. इसमें भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 19 सितंबर को होगा.

टूर्नामेंट में 6 टीमें, भारत-पाक एक ग्रुप में 
यूएई में होने वाले एशिया कप में कुल 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. इसमें भारत, पाकिस्तान और क्वालिफार टीम हांगकांग को ग्रुप ए में रखा गया है. ग्रुप में श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीमें हैं. 14 दिन के इस टूर्नामेंट का फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा. टूर्नामेंट के सभी मैच दुबई या अबुधाबी में शाम 5 बजे (भारतीय समय) से खेल जाएंगे.

हर ग्रुप से दो-दो टीमें सुपर-4 खेलेंगी 
एशिया का का फॉर्मेट अन्य टूर्नामेंट से थोड़ा अलग है. इसकी छह टीमों को तीन-तीन के दो ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप की टॉप-4 टीमें सुपर-4 में जगह बनाएंगी. इस स्टेज पर ये चारों टीमें आपस में भिड़ेंगी. सुपर-4 की टॉप-4 टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा.

23 सितंबर को दूसरी बार भिड़ सकते हैं भारत-पाक 
टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान और हांगकांग एक ग्रुप ए में है. अगर बड़ा उलटफेर नहीं होता है तो भारत-पाक अगले राउंड में प्रवेश करेंगी. ऐसा होने पर दोनों टीमें 23 सितंबर को फिर से आमने-सामने हो सकती हैं. दोनों टीमों के पास टूर्नामेंट में तीसरी बार भिड़ने का मौका होगा, लेकिन इसके लिए उन्हें फाइनल में जगह बनानी होगी. फाइनल 28 सितंबर को होगा.

129 में से 52 मुकाबले जीता है भारत 
भारत और पाकिस्तान अब तक 129 बार वनडे मैचों में भिड़ चुके हैं. इनमें भारत ने 52 मुकाबले जीते हैं. यानी, पाकिस्तान के खिलाफ उसका सक्सेस रेट 41.60% है. पाकिस्तान के नाम भारत के खिलाफ 73 जीत दर्ज हैं. चार मैचों में कोई परिणाम नहीं निकल पाया.

एशिया कप के मैच
ग्रुप मैैैच : 

15 सितंबर : बांग्लादेश VS श्रीलंका
16 सितंबर : पाकिस्तान VS हांगकांग
17 सितंबर : श्रीलंका VS अफगानिस्तान
18 सितंबर : भारत VS हांगकांग
19 सितंबर : भारत VS पाकिस्तान 
20 सितंबर : बांग्लादेश VS अफगानिस्तान
सुपर फोर :
21 सितंबर : ग्रुप ए विजेता VS ग्रुप बी उप विजेता
23 सितंबर : ग्रुप बी विजेता VS ग्रुप ए उप विजेता
23 सितंबर : ग्रुप ए विजेता VS ग्रुप ए उप विजेता
23 सितंबर : ग्रुप बी विजेता VS ग्रुप बी उप विजेता
25 सितंबर : ग्रुप ए विजेता VS ग्रुप बी विजेता
26 सितंबर : ग्रुप ए उप विजेता VS ग्रुप बी उप विजेता
28 सितंबर : फाइनल

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch