Thursday , September 12 2024

ASIA CUP 2018: ‘भारतीय टीम लगातार दो मैच खेलेगी तो कोई मरेगा नहीं’

नई दिल्ली। एशिया कप में भारत के लगातार दो मैच होने से मशहूर कमेंटटेटर डीन जोंस ने अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा है कि भारत के दो दिन में दो मैच होने से उन्हें कोई दिक्कत नहीं दिखती है।

दिग्गज कमेंटेटर ने कहा है कि हम अपने समय में लगातार क्रिकेट खेलते थे। तो अभी खिलाडि़यों को इससे क्या दिक्कत है। सभी पांच दिन का टेस्ट मैच भी तो खेलते हैं। मुझे याद है कि इंग्लैंड दौरे पर हमने तीन बार लगातार 11 दिन क्रिकेट खेला है। एक एजेंसी से बात करते हुए ऑस्ट्रलियाई दिग्गज ने ये बात कही।

उनके मुताबिक, इसमें मुझे कोई दिक्कत नजर नहीं आती है। क्योंकि सभी खिलाड़ी फिट और मजबूत हैं। मैं यहां तक कहूंगा कि इससे कोई मर नहीं जाएगा। एशिया कप की शुरुआत 15 सितंबर से हो रही है। इस टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्री लंका, अफगानिस्तान और एशिया कप-2018 क्वॉलिफायर की विजेता टीम भिड़ेगी।

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch