Saturday , May 11 2024

चोटिल पंड्या बाहर, टीम इंडिया में 3 बड़े बदलाव, जडेजा भी शामिल

नई दिल्ली। भारत के एशिया कप स्क्वॉड में तीन बड़े बदलाव किए गए हैं. चोटिल ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. उनकी जगह दीपक चाहर को दुबई भेजा गया है.

उधर, लेग स्पिनर अक्षर पटेल की जगह रवींद्र जडेजा को लाया गया है. बताया जाता है कि अक्षर को अंगूठे में चोट लगी है. जबकि तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की जगह सिद्धार्थ कौल मौका दिया गया है.

हालांकि भारतीय दल में इन तीन बदलावों की बीसीसीआई ने अभी घोषणा नहीं की है. बीसीसीआई सूत्र ने पीटीआई को पुष्टि की कि दीपक चाहर गुरुवार को दुबई पहुंच गए हैं. .

29 साल के रवींद्र जडेजा 6 जुलाई 2017 को टीम इंडिया की ओर से आखिरी वनडे खेले थे. 136 वनडे में 155 विकेट ले चुके जडेजा के लिए एक बार फिर वनडे में वापसी की उम्मीद जगी है.

बुधवार को पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच में पंड्या को चोटिल होने के बाद स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया था और तभी से आशंका थी कि वह टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे.

यह घटना पाकिस्तान की पारी के 18वें ओवर में हुई जब यह ऑलराउंडर अपना पांचवां ओवर फेंक रहा था. पांचवीं गेंद फेंकने के बाद पंड्या ने अपनी कमर पकड़ ली और काफी दर्द के साथ मैदान पर लेट गए.

पंड्या इसके बाद उठ नहीं पाए और उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया. इसके बाद उन्हें मेडिकल जांच के लिए ले जाया गया. बाद में बीसीसीआई ने ट्वीट किया कि पंड्या की कमर में चोट है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch