Monday , May 13 2024

शिखर ने पाकिस्तान के खिलाफ शतक जमाकर लगाया रिकॉर्ड का अंबार, सईद अनवर को पछाड़ा

नई दिल्ली। पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शिखर धवन ने शानदार बल्लेबाजी कर प्रतिद्वंद्वी टीम को चारो खाने चित्त कर दिया. दोनों सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शतक जमाए. इसके साथ ही दोनों ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. शिखर धवन ने अपना 15वां शतक जमाया. उन्होंने इसके लिए 108 पारियों का सहारा लिया. इस तरह से सबसे कम पारियों में 15 शतक पूरे करने के मामले में पाकिस्तान के सईद अनवर को पीछे छोड़ दिया. सईद अनवर ने 143 पारियों में 15 शतक बनाए थे. लेकिन शिखर ने ये रिकॉर्ड अपने नाम बहुत जल्दी कर दिया.

इस लिस्ट में पहले नंबर पर हाशिम अमला हैं. अमला ने मात्र 86 पारियों में 15 शतक जड़ दिए थे. दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं. कोहली ने 106 पारियों में 15 शतक बनाए. अब तीसरे नंबर पर शिखर धवन हैं. उन्होंने 108 पारियों में 15 शतक बनाए हैं. सईद अनवर चौथे नंबर पर हैं. उन्होंने कुल 20 शतक बनाए.

पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ी साझेदारी
पाकिस्तान के खिलाफ रोहित और शिखर ने पहले विकेट के लिए 210 रन की साझेदारी की. इस तरह से उन्होंने सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली के 1998 में बनाए गए 159 रनों का रिकॉर्ड तोड़ दिया.

13वीं शतकीय साझेदारी
रोहित शर्मा और शिखर धवन ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में शतकीय साझेदारी की. 82 पारियों में इन दोनों खिलाड़ियों ने ये 13वीं बार 100 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप की है. इस लिस्ट में पूरी दुनिया में सबसे ऊपर सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली हैं. भारत के इन दोनों बल्लेबाजों ने 136 पारियों में 21 बार शतकीय साझेदारी की. दूसरे नंबर पर गिलक्रिस्ट और हैडन हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch