एशिया कप के फाइनल में पहुंच चुकी टीम इंडिया सुपर फोर के अंतिम मुकाबले में अफगानिस्तान के खिलाफ खेल रही है. भारतीय टीम टूर्नामेंट में अभी तक अजेय रही है. हालांकि वो अफगानिस्तान को बिल्कुल भी हल्के में नहीं ले सकती क्योंकि भारत हर तरह से अपने विजयी क्रम को जारी रखने की कोशिश करेगी ताकि फाइनल में वह सकारात्मक मानिसकता के साथ जाए.
वहीं अफगानिस्तान के लिए यह मैच एक तरह से साख की लड़ाई है. वह इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट का विजयी अंत करना चाहेगी. भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक सिर्फ एक ही मुकाबला हुआ है. राशिद खान पहली बार भारत के खिलाफ वनडे मैच खेलेंगे ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि भारतीय बल्लेबाज उन्हें किस तरह खेलते हैं.
टॉस – भारत की ओर से कप्तानी की जिम्मेदारी पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने संभाली है. दो साल बाद धोनी भारतीय टीम के कप्तान बने हैं. धोनी के लिए मैच बेहद खास है क्योंकि वो 200वीं बार भारत की कमान संभाल रहे हैं. अफगानिस्तान के कप्तान असग़र अफगान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजीकरने का फैसला किया
बदलाव – भारतीय टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है ऐसे में टीम में कई बदलाव देखने को मिला है. रोहित शर्मा और शिखर धवन के साथ भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह और युजवेन्द्र चहल को आराम दिया गया है. तेज गेंदबाज दीपक चहर भारत के लिए डेब्यू कर रहे हैं. इस टूर्नामेंट में खलील अहमद के बाद चहर भारत के लिए डेब्यू करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने हैं. किया है. टीम में तीन बदलाव किए गए हैं. लोकेश राहुल, खलील अहमद
अफगानिस्तान की ओर से दो बदलवा किए गए हैं.समीउल्लाह शेनवारी और इहसानुल्लाह बाहर हैं.
टीम –
भारत – लोकेश राहुल,अंबाति रायुडू, दिनेश कार्तिक, एमएस धोनी (wk),केदार जाधव, मनीष पांडे, दीपक चहर, कुलदीप यादव, रविन्द्र जडेजा, खलील अहमद औऱ सिद्धार्थ कौल.
अफगानिस्तान – मोहम्मद शह्ज़ाद (wk), जावेद अहमदी, रहमत शाह,हशमतुल्लाह शाहिदी,असग़र अफगान (c),नजीबुल्लाह ज़ादरान, मोहम्मद नबी,राशिद ख़ान,गुल्बदिन नाएब,आफ़ताब आलम, मुजीब उर रहमान,