Friday , May 10 2024

मोइन अली को ‘ओसामा’ कहे जाने वाले मामले की जांच हुई बंद

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने इंग्लैंड के क्रिकेटर मोइन अली को ‘ओसामा’ के नाम से संबोधित करने वाले मामले की जांच बंद करने की घोषणा कर दी है. अली ने हाल ही में आरोप लगाय था कि 2015 की एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी ने उन्हें ‘ओसामा’ कहा था. इस मामले की सीए ने जांच शुरू की थी.

सीए ने कहा कि इस मामले में उन्हें कोई और सबूत नहीं मिला है और न ही मोइन के इस दावे में कोई और जानकारी मिली है. माना जा रहा है कि मामले में जांच के लिए सीए ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड से एशेज सीरीज-2015 की घटना से जुड़ी और भी जानकारियां मांगी थीं.

सीए के प्रवक्ता ने कहा, “हमने इंग्लैंड एंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) और अपने टीम प्रबंधन से मिली जानकारियों का आंकलन किया. हम इस बात की पुष्टि करते हैं कि इस घटना की उस समय जांच हुई थी और मोइन को इस मामले में प्रतिक्रिया भी दी गई थी.

प्रवक्ता ने कहा, “मोइन नहीं चाहते कि इस मामले को अब और आगे बढ़ाया जाए. हमें भी इस मामले में और सबूत नहीं मिले हैं और न ही कोई और जानकारी मिली है. इसलिए, इस मामले को बंद किया जा रहा है.”

अली ने जब कहा था कि एशेज सीरीज-2015 के दौरान उन्हें एक ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने आतंकवादी ओसामा बिन लादेन के नाम से संबोधित किया था तब सीए ने इस पर तुरंत प्रक्रिया देते हुए जांच बैठाई थी.

सीए की जीरो टोलरेंस नीति का हवाला देते हुए प्रवक्ता ने कहा, “हम इस तरह के मामले में जीरो टोलरेंस नीति का उपयोग करते हैं. इस तरह की चीजों की खेल या समाज में बिल्कुल भी जगह नहीं है. इस तरह के मामले जब भी सामने आएंगे उन्हें गंभीरता से लिया जाएगा.”

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch