Saturday , November 9 2024

मुझे गाली देने में कांग्रेस ने पूरी ताकत लगा दी: PM मोदी

भोपाल। विधानसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में 25 सितंबर को भोपाल के जंबूरी मैदान में बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन हुआ. इस अवसर पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पराजय के भय से गठबंधन करने पर आ गई है. सत्ता के नशे में छोटी-छोटी पार्टियों को कुचल देनी वाली कांग्रेस आज उन्हीं छोटे दलों के पैरों में पड़ी है. हम धन-बल के हिसाब से चुनाव ना तो लड़ते हैं और ना ही लड़ना चाहते हैं, हम जन-बल के हिसाब से चुनाव लड़ते हैं, इसीलिए हमारा मंत्र है ‘मेरा बूथ – सबसे मजबूत’. पीएम ने कहा कि कांग्रेस चाहे मुझे जितनी भी गाली दे अपमान करे लेकिन कमल कीचड़ में भी खिलेगा.

वोट बैंक की राजनीति ने देश को बर्बाद किया 
PM मोदी ने कहा कि देश में वोटबैंक की राजनीति ने समाज को दीमक की तरह तबाह कर दिया. आजादी के 70 साल में जो बर्बादी आई उससे अगर देश को बचाना है तो इस वोटबैंक की राजनीति को खत्म करना होगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर कांग्रेस के कल्चर ने मध्य प्रदेश का भला चाहा होता तो आज हमारी सरकार को इतनी कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ता. जब तक दिल्ली में यूपीए की सरकार थी तब तक वे बीजेपी की राज्य सरकारों से दुश्मनी रखते थे.

विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होना गर्व की बात
महाकुंभ में आए कार्यकर्ताओं और मंच पर मौजूद बीजेपी नेताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होना गर्व की बात है. पीएम ने आगे कहा कि जहां तक मेरी नज़र जा रही है मुझे उत्साह और उर्जा से भरे हुए कार्यकर्ता नजर आ रहें है. हम अकेले हैं जो सिर्फ मानवता के मुद्दे को लेकर राजनीति में काम कर रहे हैं. पीएम ने आगे कहा कि हम कितने भाग्यशाली है या हमने ना जाने कितने पुण्य किये होंगे कि हमें इस पार्टी (भाजपा) के माध्यम से मां भारती की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उनका जावन हमारे लिए प्रेरणा है. महात्मा गांधी, राम मनोहर लोहिया और दीनदयाल उपाध्याय हमारे महापुरुष हैं और तीनों हमें मंजूर हैं.

कांग्रेस के शासनकाल को बताया बंटाधार 
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी के करोड़ों कार्यकर्ताओं के संकल्प लेने का दिन है. मैं शिवराज सिंह को आश्चर्यचकित होकर सुन रहा था. बिना किसी कागज के वो प्रदेश की योजनाओं को बता रहे थे. राहुल गांधी ने बयान दिया था कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बनेगी. राहुल बाबा स्वप्न देखने में कोई बुराई नहीं है. किस आधार पर जनता से वोट मांगेंगे. दिग्विजय सिंह के शासन काल को अमित शाह ने शासन का बंटाधार बताया.

शिवराज सिंह ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
इससे पहले सीएम शिवराज सिंह ने अपने भाषण में कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सेवा के लिए पीएम का अभिनंदन करता हूं. अब गरीबों का इलाज भी अमीरों की तरह होगा. यूपीए की सरकार में मध्य प्रदेश को सिर्फ 30 हजार करोड़ मिलते थे लेकिन अब 65 हजार करोड़ रुपये हर साल मिलता है. पीएम ने इंदौर में 3 हजार करोड़ की रेल परियोजना स्वीकृत की थी. 5 हजार 200 करोड़ रुपये किसानों को फसल बीमा योजना के लिए मिले हैं. पीएम ने स्वच्छता अभियान को जन आंदोलन बनाया है. पीएम मोदी एक अद्भुत प्रधानमंत्री हैं. भारत का सौभाग्य है कि उन्हें भगवान की तरफ से पीएम मोदी के रूप में वरदान मिला है. राहुल गांधी पर साधा निशाना साधते हुए शिवराज सिंह ने कहा कि राहुल गांधी के दौरे में कार्यकर्ताओं की संख्या सड़कों पर सिमट गई थी. राहुल इस देश को मनोरंजन और राजनीति को तमाशा समझते हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch