Friday , May 3 2024

पाकिस्तान के लिए 398 वनडे मैच खेलने वाले इस क्रिकेटर ने कहा, मुझे टेस्ट क्रिकेट पसंद नहीं

नई दिल्ली। आईसीसी से लेकर टेस्ट मैच खेलने वाले तमाम देश क्रिकेट के इस लंबे फॉर्मेट की लोकप्रियता को लेकर चिंतित हैं. लेकिन पाकिस्तान का एक दिग्गज ऐसा भी है, जिसे टेस्ट क्रिकेट पसंद नहीं. तूफानी बल्लेबाजी के लिए मशहूर रहे ये क्रिकेटर शाहिद अफरीदी हैं. अफरीदी ने कहा कि उन्हें हमेशा ही वनडे क्रिकेट खेलना पसंद रहा और टेस्ट में ज्यादा दिलचस्पी कभी नहीं रही.

38 साल के ऑलराउंडर अफरीदी तीन महीने के बाद सक्रिय क्रिकेट में लौटे हैं. वे अफगानिस्तान प्रीमियर लीग-2018 में पैक्टिया पैंथर्स की ओर से खेल रहे हैं. अफरीदी ने नंगरहार लेपर्ड्स के खिलाफ 19 रन बनाए और एक विकेट भी झटका. उनकी टीम ने यह मैच 21 रन से जीता. एशिया कप में भारत के खिलाफ शतक लगाने वाले अफगानिस्तान के मोहम्मद शहजाद ने पैंथर्स की ओर से सबसे अधिक 53 रन बनाए.

टेस्ट क्रिकेट खेलने का सवाल ही नहीं उठता 
अफरीदी ने टूर्नामेंट शुरू होने के बाद खलीज टाइम्स से कहा, ‘मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट खेलने का सवाल ही नहीं उठता. मुझे वनडे क्रिकेट हमेशा पसंद रहा. मुझे लगता है कि आपको जो पसंद हो वही करना चाहिए. जो पसंद नहीं, उसे जबरदस्ती करने का कोई मतलब नहीं और टेस्ट क्रिकेट खेलना मुझे कभी पसंद नहीं रहा.’

टी20 और टी10 ने करियर आगे बढ़ाया 
अफरीदी ने कहा कि क्रिकेट के छोटे फॉर्मेट के कारण ही उनका करियर लंबा खिंच सका. उन्होंने कहा, ‘टी20 और टी10 के कारण ही वे लंबे समय तक क्रिकेट खेल पाए.’ उन्होंने एक सवाल पर हंसते हुए कहा कि जितने कम ओवर होंगे, उतना ही अधिक करियर लंबा होगा.
शाहिद अफरीदी का इंटरनेशनल रिकॉर्ड
फॉर्मेट      मैच        रन        औसत     100/5      विकेट
टेस्ट         
27       1716      36.51      5/8          48
वनडे        398     8064      23.57      6/39        395
टी20        99       1416      17.92      0/4          98

वनडे में टॉप-5 में, टेस्ट में दूर-दूर तक नहीं 
अफरीदी ने 398 वनडे और 99 टी20 मैच खेले हैं. वहीं, टेस्ट क्रिकेट में उन्हें सिर्फ 27 मैच खेलने का मौका मिला. उनसे ज्यादा वनडे मैच सिर्फ चार क्रिकेटरों सचिन तेंदुलकर, महेला जयवरर्धने, कुमार संगकारा और सनथ जयसूर्या ने खेले हैं. अफरीदी विश्व क्रिकेट में सिर्फ दूसरे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने 300 से अधिक वनडे मैच खेला, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में 50 मैच का आंकड़ा भी नहीं छू सका. दूसरा नाम युवराज सिंह का है. युवराज ने 304 वनडे और 40 टेस्ट मैच खेले हैं. युवी ने 58 टी20 मैच भी खेले हैं.

सबसे अधिक वनडे मैच खेलने वाले 5 क्रिकेटर
खिलाड़ी               मैच         रन         विकेट 

सचिन तेंदुलकर     463      18426      154
महेला जयवर्धने     448      12650        8
सनथ जयसूर्या       445      13430       323
कुमार संगकारा     404       14234       —
शाहिद अफरीदी    398        8064       395

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch