Monday , May 13 2024

अभी क्रिकेट से संन्यास के मूड में नहीं हैं वर्ल्डकप हीरो गौतम गंभीर

टीम इंडिया के वर्ल्डकप हीरो और पिछले साल ही 37 साल के हुए गौतम गंभीर ने अपने करियर को लेकर बात की है. गंभीर ने कहा है कि जब तक उनके अंदर खेल को लेकर जुनून या इमोशन्स हैं तब तक वो संन्यास नहीं लेंगे. गंभीर ने साथ ही ये भी कहा कि अभी वो खेल का लुत्फ उठा रहे हैं और अभी ऐसा कोई विचार नहीं है.

गंभीर ने कहा, ‘नहीं, अभी मैं रन बना रहा हूं और उससे मुझे खुशी भी मिल रही है और यही करना भी चाहिए. रन बनाना, जीत के साथ खुशी-खुशी ड्रेसिंग रूम में लौटना. जीत का माहौल मुझे खुशी देता है. जब तक मुझमे ये जुनून है कि मैं खुशी के साथ ड्रेसिंग रूम में लौटूं और मैं उस खुशनुमा ड्रेसिंग रूम का हिस्सा बनूं तब तक मैं जारी रखूंगा, और जिस दिन मुझे लगेगा कि मुझमे अब कोई भी इमोशन्स नहीं बचे हैं तो मैं समझ जाउंगा कि अब सन्यास लेने का वक्त आ गया है.’

टीम इंडिया की 2007 और 2011 विश्वकप विजेता टीम के हीरो रहे गंभीर इन दिनों बेहतरीन फॉर्म में हैं. हाल ही में अपने जन्मदिन के दिन भी उन्होंने हरियाणा के खिलाफ विजय हज़ारे ट्रॉफी के मुकाबले में शानदार 104 रन बनाए और टीम को जीत भी दिलाई.

गंभीर ने टीम इंडिया के लिए 58 टेस्ट, 147 वनडे और 37 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 4154, 5238 और 932 रन बनाए हैं.

वहीं आईपीएल में भी गंभीर का सफर बेहद ही शानदार रहा है. उनकी कप्तानी में केकेआर ने दो बार आईपीएल का खिताब अपने नाम किया है. लेकिन वो पिछले लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch