Tuesday , April 30 2024

चिदंबरम बोले- राहुल गांधी PM उम्मीदवार नहीं होंगे, बीजेपी को हराना मकसद

नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) में विपक्षी दलों की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा? इस सवाल पर विपक्षी पार्टियों में से कुछ या तो चुप है या फिर चुनाव बाद फैसले की बात कह रही है. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने राहुल गांधी की उम्मीदवारी को लेकर बड़ा बयान दिया है.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने राहुल गांधी को 2019 लोकसभा चुनाव के लिए आधिकारिक रूप से अपना प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव में हमारा मुख्य उद्देश्य भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को हराना है और केंद्र में एक प्रगतिशील सरकार बनाना है. पिछले दिनों राहुल गांधी ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट’ में अपनी उम्मीदवारी को लेकर कहा था कि अगर गठबंधन सहयोगियों ने चाहा तो मैं जरूर बनूंगा.

चिदंबरम ने न्यूज 18 तमिल टीवी चैनल से कहा, “कांग्रेस ने राहुल गांधी को अपना प्रधानमंत्री उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. इसके विपरीत, पार्टी में जब दो-तीन लोगों ने इस बारे में बोला, तो एआईसीसी ने इससे इंकार किया और लोगों को इस बारे में नहीं बोलने के लिए कहा.” पूर्व वित्तमंत्री ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में प्रधानमंत्री पद का सवाल कोई मुद्दा नहीं है.

उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने ऐसा नहीं कहा है. कांग्रेस ने यह नहीं कहा है कि वह प्रधानमंत्री के रूप में किसी व्यक्ति को सामने लाना चाहती है. जब गठबंधन जीत दर्ज कर लेगा, उसके बाद हम इस मुद्दे पर निर्णय लेंगे. गठबंधन के साथी बैठेंगे और इसपर चर्चा करेंगे.”

चिदंबरम ने कहा कि कांग्रेस का मुख्य उद्देश्य बीजेपी को हटाना है और एक ऐसी प्रगतिशील सरकार का मार्ग प्रशस्त करना है, जो किसी मानवाधिकारों का हनन न करे, लोगों को नहीं धमकाए, बल्कि महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करे और कृषि उत्पाद व कृषि कामगारों को उचित दाम दे.

आपको बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी से मुकाबले के लिए कांग्रेस महागठबंधन तैयार करने की जुगत में है. हालांकि अभी तक विपक्षी पार्टियां इस मुद्दे पर एकजुट नहीं हो सकी है. इन दलों के बीच सीटों और प्रधानमंत्री उम्मीदवारी को लेकर सहमति नहीं बनी है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch