Monday , April 29 2024

INDvsWI: पुणे मैच के हीरो ऐश्ले नर्स ने कहा, टीम ने आलोचकों को गलत साबित किया

पुणे। टीम इंडिया को वनडे सीरीज के दूसरे मैच में टाई कराने के बाद वेस्टइंडीज ने पुणे में 43 रनों से हरा दिया. इस जीत में अहम भूमिका निभाने वाले वेस्टइंडीज के आलराउंडर एश्ले नर्स ने कहा है कि भारत दौरे की शुरुआत से पहले उनकी टीम को खारिज कर दिया गया था, लेकिन टीम ने मौजूदा वनडे सीरीज में ठोस प्रदर्शन से अपने आलोचकों को गलत साबित किया. शनिवार को तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में अपनी टीम की 43 रन की जीत के दौरान एश्ले ने बल्ले और गेंद दोनों से अहम भूमिका निभाई.

एश्ले की 22 गेंद में 40 रन की पारी की बदौलत टीम नौ विकेट पर 283 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही और इसके बाद उनके दो विकेट की बदौलत टीम ने सफलतापूर्वक इस स्कोर का बचाव किया. एश्ले ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह लड़कों का शानदार प्रदर्शन रहा. जब हम यहां आए थे तो किसी ने हमें दावेदार नहीं माना था लेकिन मुझे लगता है कि यहां लोगों को हमने दिखाया कि हम यहां खेलने आए हैं.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह देखकर अच्छा लगा कि लड़के लगातार अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और भारत को कड़ी चुनौती दे रहे हैं.’’

विकेट अच्छा लेकिन धीमा था
एश्ले ने कहा कि पुणे का विकेट काफी अच्छा था. उन्होंने कहा, ‘‘यह अच्छा विकेट था लेकिन थोड़ा धीमा था. मुझे नहीं लगता कि विकेट में कोई समस्या थी. हमारी टीम की ओर से शाई ने 95 रन की अच्छी पारी खेली और विराट ने भारत के लिए शतक बनाया. यह पूरी तरह से सपाट नहीं थी. आपको अपने रनों के लिए मेहनत करनी थी लेकिन यह काफी अच्छा विकेट था.’’

आलोचकों की परवाह नहीं 
एश्ले ने साथ ही कहा कि वह आलोचकों की परवाह नहीं करते. उन्होंने कहा, ‘‘आप रोजाना काम पर जा सकते हो लेकिन यह जरूरी नहीं कि आपको रोज सफलता मिले. इसलिए मैं सिर्फ गेंद को सही क्षेत्र में डालने की कोशिश करता हूं जिससे कि अधिक से अधिक मौके बना सकूं. मैं सिर्फ अपना काम करने की कोशिश करता हूं और आलोचकों के बारे में नहीं सोचता.’’

इस जीत के साथ ही पांच मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से बराबर हो गई है. गुवाहाटी में खेले गए पहले मैच में भारत ने जीत हासिल की थी जबकि विशाखापट्टनम में खेला गया दूसरा मैच टाई रहा था. अगला वनडे सोमवार को मुंबई के ब्राबोर्न स्टेडियम में होना है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch