Thursday , December 5 2024

प्रियंका चोपड़ा की शादी में बारात लेकर आएंगे निक जोनास, ‘देसी गर्ल’ ने पूछा, ‘घोड़े पर बैठ पाओगे’

 प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास जोधपुर पहुंच चुके हैं, जहां इस जोड़ी की शादी की रस्‍में शुरू हो चुकी हैं. जोधपुर के उम्‍मेद भवन में निक जोनास का परिवार और उनके करीबी दोस्‍त बाराती बनकर पहुंच चुके हैं. निक जोनास भले ही विदेशी हों, लेकिन ‘देसी गर्ल’ की यह शादी पूरी तरह भारतीय रीति-रिवाज से होने वाली है. चाहे इस जोड़ी के रोके रस्‍म हो या फिर शादी की रस्‍मों की शुरुआत से पहले गणेश पूजा, निक और उनका परिवार पूरी तरह प्रियंका चोपड़ा के देसी रंग में रंगा हुआ ही नजर आ रहा है. यहां तक की जानकारी के अनुसार निक और उनका परिवार प्रियंका से शादी करने के लिए बारात भी निकालने वाले हैं. लेकिन इस सब से पहले ही प्रियंका ने अपने दूल्‍हे से पूछा, ‘क्‍या तुम घोड़े पर बैठ पाओगे…?’

वोग मैगजीन ने प्रियंका और निक से हुए इंटरव्‍यू के कुछ हिस्‍से प्रकाशित किए हैं, जिसके अनुसार प्रियंका की शादी में निक बिलकुल भारतीय दुल्‍हे की तरह सजे-धजे नजर आएंगे. साथ ही वह बारात के साथ शादी के स्‍थान तक पहुंचेंगे. ऐसे में बारात की बात पर प्रियंका ने निक से पूछा, ‘क्‍या तुम घोड़े पर कंफर्टेबल हो..?’ तो इस पर निक ने उन्‍हें जवाब दिया, ‘हां बिलकुल.. मैं इस पल का इंतजार नहीं कर सकता.’

priyanka

बता दें कि जोधपुर में 2 दिसंबर को प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की भारतीय परंपरा से शादी होगी. जबकि 1 दिसंबर को प्रियंका-निक क्रिश्‍चन वेडिंग करेंगे. अपने इस हालिया इंटरव्‍यू में निक और प्रियंका ने लव स्‍टोरी से जुड़े कई पहलू शेयर किए हैं.

प्रियंका ने अपनी शादी की तैयारी के दौरान दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने लंबे समय के रिश्ते के बाद बड़ी मश्क्कत से अपने होने वाली पति निक जोनास के लिए कए ‘निक’नेम चुना है. प्रियंका ने कहा, ‘मैं उन्हें ओल्ड मैन जोनस कहकर बुलाती हूं.’ इसके पीछे की वजह बताते हुए प्रियंका ने बताया, ‘जब एक बार मैं और निक लॉस एंजेलिस डेट पर गए थे तो निक ने एक ऐसी बात कही कि मुझे उनका यह नाम सूझ गया.’ देसीगर्ल ने बताया कि निक ने उनसे कहा, ‘मुझे बहुत पसंद है जिस तरह से तुम दुनिया को देखती हो. मुझे तुम्हारा नजरिया पसंद है.’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch