Thursday , December 5 2024

‘भारत को जीतनी है सीरीज, तो ओपनरों को खेलनी पड़ेगी बड़ी पारी’

सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 6 दिसंबर से चार टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है. सीरीज से पहले ही विराट कोहली की सेना को लेकर पूर्व कंगारू दिग्गजों से बयान देने शुरू कर दिए हैं. ऑस्ट्रेलिया को अपनी कोचिंग में 2003 और 2007 का वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व कंगारू कोच जॉन बुकानन ने भारतीय टीम के ओपनिंग कॉम्बिनेशन को लेकर बड़ा बयान दिया है.

भारतीय टीम को इस टेस्ट सीरीज में फेवरेट माना जा रहा है. जॉन बुकानन ने कहा- भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी पर उनकी सफलता निर्भर  करती है. भारत को जीतनी है सीरीज, तो उनके ओपनरों को ज्यादा से ज्यादा रन बनाने होंगे.

बुकानन ने कहा कि भारतीय टीम की सफलता उनके सलामी बल्लेबाजों पर निर्भर करती है. जॉन बुकानन ने कहा कि ‘भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज जीतने के लिए प्रतिभाशाली खिलाड़ी मिले हैं.

बुकानन ने कहा कि भारतीय टीम को ये सुनिश्चित करने की जरूरत है कि वो टेस्ट सीरीज के लिए अच्छे से तैयार हैं. ताकि वो जब भी पहले और दूसरे टेस्ट मैचों में खेलने उतरें तो उन्हें लगे कि वो इन मैचों को आकर्षित करने के लिए मजबूत स्थिति में हैं.’

बुकानन ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि फिलहाल दुनियाभर में आंकड़े बताएंगे कि ये दौरे पर कोई बाहर की टीम अपने घर से दूर जीत सकती है. इसलिए ये बात निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में काम कर सकती है. और वो भारत के खिलाफ सीरीज को जीत सकता है.’

भारतीय टीम मैनेजमेंट ने इस बार सलामी बल्लेबाज के रूप में पृथ्वी शॉ, मुरली विजय और केएल राहुल को रखा है, लेकिन शॉ के चोटिल होने पर केएल राहुल और मुरली विजय पहले टेस्ट में भारत के लिए पारी की शुरुआत करेंगे.

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कोच जॉन बुकानन को लेकर एक बार पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने अपनी किताब में बड़ी टिप्पणी की थी.

क्लार्क ने अपनी किताब ‘एशेज डायरी 2015 ’ में कहा, ‘वह कभी ऑस्ट्रेलिया के लिए नहीं खेले और मुझे नहीं लगता कि जॉन को बैगी ग्रीन कैप के बारे में कुछ पता है, क्योंकि उन्होंने कभी पहनी नहीं. उनके पास ऐसी टीम थी कि कोई भी, मेरा कुत्ता जेरी भी, उसे विश्व विजेता बना सकता था.’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch