Thursday , December 12 2024

फीफा रैंकिंग: बेल्जियम पहले नंबर बरकरार, भारत 97वें और पाकिस्तान 199वें नंबर पर

बेल्जियम की फुटबॉल टीम विश्व रैंकिंग में पहले नंबर पर बनी हुई है. फुटबॉल की शीर्ष संस्था फीफा ने गुरुवार रात रैंकिंग जारी की. टॉप-10 में सिर्फ दो टीमों पुर्तगाल और उरुग्वे की रैंकिंग में बदलाव हुआ है. भारत 97वें नंबर है. जबकि, पाकिस्तान की रैंकिंग 199 है.

फीफा रैंकिंग में पहले पांच स्थानों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. बेल्जियम 1727 अंकों के साथ पहले नंबर पर है. बेल्जियम की टीम इस साल हुए फीफा विश्व कप में तीसरे स्थान पर रही थी. उसने तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में इंग्लैंड को हराया था. फ्रांस ने क्रोएशिया को हराकर विश्व कप जीता था. फ्रांस 1726, ब्राजील 1676, क्रोएशिया 1634 और इंग्लैंड 1631 अंकों के साथ क्रमश: दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें नंबर पर बने हुए हैं. इसी तरह स्विट्जरलैंड (1599), आठवें, स्पेन (1591) नौंवें और डेनमार्क (1589) 10वें नंबर पर बरकरार है.

अर्जेंटीना को फायदा, कोलंबिया को नुकसान
पुर्तगाल की टीम एक स्थान की छलांग लगाकर छठे नंबर पर पहुंच गई है. दूसरी ओर, उरुग्वे की टीम एक स्थान नीचे गिरकर सातवें नंबर पर खिसक गई है. पुर्तगाल के 1614 और उरुग्वे के 1609 अंक हैं. टॉप-10 के बाहर अर्जेटीना एक पायदान ऊपर चढ़कर 11वें नंबर पर पहुंच गया है. वहीं कोलंबिया को एक स्थान का नुकसान उठाना पड़ा है. कोलंबिया अब 12वें नंबर पर है.

जर्मनी को दो स्थान का नुकसान 
स्वीडन तीन स्थानों के सुधार के साथ नीदरलैंड के साथ संयुक्त रूप से 14वें नंबर पर पहुंच गया है. स्वीडन और नीदरलैंड के ऊपर आने से जर्मनी और मैक्सिको को एक-एक स्थान नीचे खिसकना पड़ा है. जर्मनी अब 16वें और मैक्सिको 17वें नंबर पर लुढ़क गई है. जर्मनी को दो स्थान का नुकसान हुआ है, जो टॉप-20 रैंकिंग में सबसे अधिक है.

एशियाई देशों में ईरान पहले नंबर पर 
एशियाई देशों में ईरान पहले नंबर पर बना हुआ है. उसकी विश्व रैंकिंग 29 है. भारतीय टीम 1240 अंकों के साथ 97वें नंबर पर बरकरार है. भारत के पड़ोसी देशों में अफगानिस्तान 147वें, नेपाल 162वें, भूटान 186वें, बांग्लादेश 192वें और पाकिस्तान 199वें स्थान पर हैं. श्रीलंका की टीम टॉप-200 से बाहर है. उसकी रैंकिंग 201 है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch