Monday , December 9 2024

उत्तर प्रदेश : छेड़छाड़ के बाद महिला को आग के हवाले किया, दोनों आरोपित गिरफ्तार

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में रविवार को दो लोगों ने एक शादीशुदा महिला के साथ छेड़छाड़ के बाद उसे कथित तौर पर आग के हवाले कर दिया. बताया जा रहा है कि महिला का शरीर 60 फीसदी जल चुका है. वह सीतापुर के अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती है.

एक  रिपोर्ट के अनुसार 28 वर्षीय पीड़ित महिला ने घटना से पहले पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने की कोशिश भी की. लेकिन तब पुलिस वालों ने उसे लौटा दिया था. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपित राजेश और रामू को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ यौन शोषण और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. काम में लापरवाही के कारण थाना प्रभारी समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया गया है.

पीड़ित महिला के रिश्तेदारों ने बताया कि दोनों आरोपितों ने उसका यौन शोषण भी किया था. वे पीड़ित के ही गांव के रहने वाले हैं. इनके ख़िलाफ़ स्थानीय पुलिस ने एक बार नहीं बल्कि दो बार शिकायत की अनदेखी की. दूसरी बार महिला के ससुराल वालों ने पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन किया था. पीसीआर वैन को उनके घर भी पहुंची. लेकिन उस वक़्त भी पुलिसकर्मियों ने पीड़ित की शिकायत पर गौर नहीं किया था.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch