Saturday , December 14 2024

योगी आदित्यनाथ के मंत्री ने हनुमान को ‘दलित’ बताने वाले बयान की आलोचना की

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हिंदू भगवान हनुमान को ‘दलित’ बताने वाले बयान को लेकर अपने ही एक मंत्री के निशाने पर आ गए हैं. खबर है कि उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने योगी आदित्यनाथ के बयान पर आपत्ति जताते हुए कहा है कि भगवानों को जातियों में बांटना गलत है. ओम प्रकाश ने कहा कि इस विवाद की वजह से दलित समुदाय हनुमान मंदिरों को उनके हवाले करने की मांग कर रहा है.

ओम प्रकाश राजभर से पहले भीम आर्मी के प्रमुख चंद्रशेखर ने योगी के बयान को लेकर कहा था कि अब दलितों को सभी हनुमान मंदिरों की कमान अपने हाथ में ले लेनी चाहिए. चंद्रशेखर ने यह भी कहा कि इन सभी मंदिरों के पुजारी भी दलित होने चाहिए. चंद्रशेखर ने कहा, ‘जब मुख्यमंत्री ही कह रहे हैं कि हनुमान जी दलित थे तो दलित समुदाय को हनुमान मंदिरों पर कब्जा जमाना चाहिए और इन मंदिरों में आने वाले चंदे को दलित कल्याण में लगाना चाहिए. इन मंदिरों में दलित पुजारी भी नियुक्त होने चाहिए.’

बीते हफ्ते राजस्थान विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अलवर में आयोजित एक रैली में योगी आदित्यनाथ ने हनुमान को दलित बताया था. उन्होंने कहा था, ‘हनुमान जंगल में रहते थे. वे वंचित और दलित थे. उत्तर से दक्षिण तक और पूर्व से पश्चिम तक बजरंगबली ने सभी भारतीय समुदायों को एक करने का काम किया था.’

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch