Tuesday , December 10 2024

भारत के सबसे अमीर खिलाड़ी हैं कप्तान विराट कोहली, शाहरुख-अक्षय भी छूटे पीछे

फोर्ब्स की 2018 की 100 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटीज की सूची हाल ही में जारी हुई है. इस लिस्ट में टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं. पहले नंबर पर बाजी बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने मारी है. बॉलीवुड स्टार सलमान खान ने एक बार फिर फोर्ब्स की सालाना आय वाली लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं. 52 वर्षीय सलमान खान ने एक अक्टूबर से 30 सितंबर 2018 के बीच 253 करोड़ रुपए कमाए हैं. यह कमाई फिल्मों, टीवी और विज्ञापनों के माध्यम से हुई है. फोर्ब्स की 2018 की लिस्ट में सेलिब्रिटीज की इनकम का उल्लेख है.

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं. उनकी कुल आय 228.09 करोड़ रुपए रही. पहले साल की तुलना में इसमें 116.53 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. विराट कोहली अपनी टॉप फॉर्म में हैं और कमाई के मामले में वो स्पोर्ट्स सेलिब्रिटीज के टॉप पर हैं. पिछले साल विराट कोहली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर थे. दूसरे नंबर पर शाहरुख खान थे. इस साल वो दूसरे नंबर पर आ गए है. विराट कोहली ने पिछले साल 100 करोड़ कमाए थे, लेकिन इस साल उन्होंने 228 करोड़ कमाए हैं. महेंद्र सिंह धोनी 101.77 करोड़ रुपए की कमाई के साथ पांचवें नंबर पर हैं. पिछले साल धोनी की कमाई 63.77 करोड़ रुपए थी.

इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर को बड़ा नुकसान हुआ है. वह 5वें नंबर से अब 9वें स्थान पर आ गए हैं. पिछले साल सचिन ने 82.5 करोड़ कमाए थे. इस साल उन्होंने 80 करोड़ रुपये कमाए हैं. क्रिकेट के तीन स्टार्स के बाद स्पोर्ट्स में बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधू 20वें रैंक पर हैं. पिछले साल जहां उन्होंने 57.25 करोड़ कमाए थे तो वहीं इस साल वो 36.5 करोड़ ही कमा पाई हैं.

बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार इस लिस्ट में 185 करोड़ के साथ तीसरें नंबर पर हैं. बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान 2017 में इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहे थे. अब वह 56 करोड़ के साथ 13वें स्थान पर हैं. फोर्ब्स रिपोर्ट के अनुसार, सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला सेलिब्रिटीज में दीपिका पादुकोण का नाम हैं, जिन्होंने 12 महीने में 112.8 करोड़ रुपए की कमाई की है.

इनके अलावा आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, कैटरीना कैफ, बैडमिंटन खिलाडी पीवी सिंधू और सायना नेहवाल को भी इस लिस्ट में स्थान मिला है. इस सूची में 18 महिलाएं शामिल हैं. जबकि पिछले साल इसमें 21 महिलाएं थीं. इस लिस्ट में अनुष्का शर्मा 45.83 करोड़ रुपए कमाई के साथ 16वें नंबर पर हैं.

‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’ के आमिर खान 97.5 करोड़ के साथ छठे और अमिताभ बच्चन 96.17 करोड़ के साथ सातवें नंबर पर हैं. हाल ही में दीपिका पादुकोण से शादी करने वाले रणवीर सिंह 84.67 करोड़ के साथ आठवें नंबर पर हैं. प्रियंका चोपड़ा सातवें स्थान से खिसक कर 49वें स्थान पर पहुंच गई हैं. उनकी आय 18 करोड़ है.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch