Saturday , October 12 2024

Hockey World Cup 2018: कनाडा को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा नीदरलैंड, अब भारत से होगा मुकाबला

तीन बार की पूर्व चैंपियन नीदरलैंड ने मंगलवार (11 दिसंबर) को क्रॉसओवर मुकाबले में कनाडा को एकतरफा अंदाज में 5-0 से हराकर 14वें हॉकी विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. अब क्वार्टर फाइनल में उसका सामना गुरुवार को मेजबान भारत से होगा. मेजबान भारत ने ग्रुप सी में टॉप पर रहते हुए सीधे क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. नीदरलैंड की टीम पूल-डी में तीन मैचों में दो मैच जीतकर दूसरे स्थान पर रही थी.

दूसरे क्वार्टर में हुए दो गोल 
नीदरलैंड और कनाडा के बीच कलिंगा स्टेडियम में खेले गए क्रॉसओवर मैच में पहला क्वार्टर गोलरहित रहा. नीदरलैंड ने दूसरे क्वार्टर में पहला गोल किया. लार्स बाल्क ने 16वें मिनट में मैदानी गोल कर उसे 1-0 की बढ़त दिलाई. इसके चार मिनट बाद ही नीदरलैंड ने 2-0 की बढ़त हासिल कर ली. नीदरलैंड के लिए यह गोल रॉबर्ट केम्पेरमैन ने 20वें मिनट में किया. नीदरलैंड ने दूसरे हाफ में गेंद को अधिकतर समय तक कब्जे में रखा और कनाडा को मैच में वापसी करने को बिल्कुल भी मौका नहीं दिया.

दूसरे हाफ में आए तीन गोल 
दूसरे हाफ में नीदरलैंड के लिए मैच का तीसरा गोल डेम ने किया. डेम ने यह गोल 40वें मिनट में मैदानी गोल के रूप में किया. डेम के गोल करने के एक मिनट बाद ही थिएरी बिंकरमैन ने भी मैदानी गोल कर नीदरलैंड की बढ़त को 4-0 तक पहुंचा दिया. तीसरे क्वार्टर के बाद 4-0 से आगे रहने वाली डच टीम ने मैच के चौथे और आखिरी क्वार्टर में भी गोल किया. डेम ने मैच में अपना दूसरा गोल कर नीदरलैंड को 5-0 की एकतरफा जीत दिला दी. डेम ने यह गोल 58वें मिनट में दागा.

पाकिस्तान की टीम हारकर बाहर 
एक अन्य क्रॉसओवर मुकाबले में बेल्जियम ने पाकिस्तान को 5-0 से हराया. इसके साथ ही उसने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. बेल्जियम की टीम का अब 13 दिसंबर को जर्मनी से सामना होगा. दूसरी ओर, पाकिस्तान का सफर इस हार के साथ ही थम गया. पाकिस्तान की टीम इस हार के बाद स्वदेश लौट जाएगी. इससे पहले इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को 2-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, जहां उसका मुकाबला बुधवार को अर्जेंटीना से होगा.

साहसी पत्रकारिता को सपोर्ट करें,
आई वॉच इंडिया के संचालन में सहयोग करें। देश के बड़े मीडिया नेटवर्क को कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर इन्हें ख़ूब फ़ंडिग मिलती है। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें।

About I watch